Monsoon Update 2024: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। लोगों को इस समय घर से बाहर निकलने के सोचना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में हीटवेव जारी रहेगी लेकिन ईस्ट यूपी में आज के बाद हीटवेव नहीं रहेगी। वहीं, तराई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी।
बुधवार शाम को लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, 23 से 25 जून के बीच मानसून पूरे प्रदेश में प्रवेश करेगा। इसके बाद 5 दिनों तक बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई को यूपी के क्षेत्रों में आंधी चलने की संभावना है। ये हवाएं 30- 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इस दौरान बिजली कड़कने की संभावना है। IMD के मुताबिक 22 मई को मध्य प्रदेश में कई जगहों पर छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा उप- हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, इटावा, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इसे देखते हुए विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
संबंधित विषय:
Updated on:
20 Jun 2024 09:50 pm
Published on:
20 Jun 2024 09:49 pm