बुधवार शाम को लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, 23 से 25 जून के बीच मानसून पूरे प्रदेश में प्रवेश करेगा। इसके बाद 5 दिनों तक बारिश देखने को मिलेगी।
30- 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चलेंगी आंधी
मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई को यूपी के क्षेत्रों में आंधी चलने की संभावना है। ये हवाएं 30- 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इस दौरान बिजली कड़कने की संभावना है। IMD के मुताबिक 22 मई को मध्य प्रदेश में कई जगहों पर छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा उप- हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इन जिलों में भी हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, इटावा, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इसे देखते हुए विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।