मेरठ के परीक्षितगढ़ में मस्जिद की बुर्जी तोड़ी, मजार को किया तहसनहस; क्षेत्र में तनाव फोर्स तैनात
मेरठPublished: Nov 02, 2023 09:41:06 pm
मेरठ के परीक्षितगढ़ में मस्जिद की बुर्जी तोड़कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। मस्जिद की बुर्जी तोड़ने से क्षेत्र में तनाव है। मौके पर फोर्स तैनात किया गया है।


मेरठ में धार्मिक स्थल की बुर्जी तोड़ने के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस।
मेरठ में आए दिन माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आज गुरुवार को परीक्षितगढ़ में असामाजिक तत्वों ने मस्जिद की बुर्जी तोड़ दी। इससे विशेष समुदाय के लोगों में रोष फैल गया। मस्जिद की बुर्जी तोड़े जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।