scriptMosque turret broken tomb destroyed in Parikshitgarh Meerut | मेरठ के परीक्षितगढ़ में मस्जिद की बुर्जी तोड़ी, मजार को किया तहसनहस; क्षेत्र में तनाव फोर्स तैनात | Patrika News

मेरठ के परीक्षितगढ़ में मस्जिद की बुर्जी तोड़ी, मजार को किया तहसनहस; क्षेत्र में तनाव फोर्स तैनात

locationमेरठPublished: Nov 02, 2023 09:41:06 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

मेरठ के परीक्षितगढ़ में मस्जिद की बुर्जी तोड़कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। मस्जिद की बुर्जी तोड़ने से क्षेत्र में तनाव है। मौके पर फोर्स तैनात किया गया है।

meerut police
मेरठ में धार्मिक स्थल की बुर्जी तोड़ने के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस।
मेरठ में आए दिन माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आज गुरुवार को परीक्षितगढ़ में असामाजिक तत्वों ने मस्जिद की बुर्जी तोड़ दी। इससे विशेष समुदाय के लोगों में रोष फैल गया। मस्जिद की बुर्जी तोड़े जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.