script

KeyToSuccess: सेना को 40 साल देने के बाद यह अफसर अब देश की ऐसे कर रहा सेवा

locationमेरठPublished: Oct 06, 2019 09:54:55 am

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

40 साल तक की सेना में सेवा, टैंक दुरुस्त करते थे शीशराम
डिजाइन किए हुए पदक आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में दिए जाते हैं
अभी तक 50 से ज्यादा मेडल और पुरस्कार हासिल कर चुके शीशराम

 

meerut
मेरठ। देशभक्ति और पेंटिंग का जुनून यदि सीखना हो तो शीशराम जी से मिलिए। 40 साल तक भारतीय सेना की कोर आफ ईएमई में टेक्निकल सुपरवाइजर शीशराम 2007 में सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पेंटिंग्स के जरिए युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहे हैं। इस बार उन्होंने गांधी जयंती पर अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई। इसके जरिए शीशराम ने युवाओं में महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
कोर आफ ईएमई का काम सेना में युद्ध टैंक ठीक करने का है। शीशराम इसी कोर का हिस्सा थे। पेंटिंग बनाने का शौक उन्हें बचपन से था तो उन्होंने सेना में नौकरी करते हुए भी अपना यह शौक जारी रखा। अपनी मेहनत के चलते उन्होंने पेंटिंग बनाने में भी महारथ हासिल कर ली। सेना में ऐसे कलाकार कम ही देखने में मिलते हैं। इसलिए जब सैन्य अफसरों को शीशराम की कला का पता चला तो उन्होंने शीशराम को फोटोग्राफी, पेंटिंग से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी करने के लिए दिए। आजादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर शीशराम को सेना द्वारा दिए जाने वाले मेडल डिजाइन करने का मौका दिया गया। उन्होंने जो मेडल डिजाइन किए गए, वे सैन्य अफसरों को काफी पसंद आए थे। तब से उनके डिजाइन किए मेडल आर्मी, एयरफोर्स, नेवी और पैरा मिलिट्री फोर्स के सम्मान के दौरान दिए जाते हैं।
शीशराम पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन और उनकी पत्नी की आयल पेंटिंग सिल्वर प्लेट पर बनाकर गिफ्ट कर चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें पुरस्कार से नवाजा। सेवानिवृत्त फौजी शीशराम को अब तक 50 से ज्यादा मेडल और पुरस्कार मिल चुके हैं। सेना में नौकरी करने के बाद शीशराम देशभक्ति का जज्बा युवाओं में पैदा करने के लिए अपनी पेंटिंग्स के जरिए देने में जुटे हैं। उनका कहना है कि मेरठ समेत वेस्ट यूपी में ललित कला एकेडमी की स्थापना होनी चाहिए, ताकि उभरते कलाकारों को बेहतर मंच मिल सके।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो