हादसे की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शिवम को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। पिता प्रशांत का कहना है कि उनके बेटे शिवम को घर से बुलाकर आठवीं मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई। छात्र के हत्या की जानकारी होने पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं मृतक छात्र के मोबाइल की काल्स डिटेल और वाटसएप चैट पूरी तरह से डिलीट कर दी गई है। पुलिस ने सर्विलांस टीम को मोबाइल नंबर देकर इसकी जांच के लिए कहा है। छात्र की मौत से जिम ट्रेनर प्रशांत यादव के घर पर मातम पसरा हुआ है। उन्होंने किसी से भी अपनी दुश्मनी की आशंका व्यक्त नहीं की है।
यह भी पढ़े : Hijab Case Controversy : हिजाब को छिड़ी बहस के बीच जमीयत उलेमा—ए—हिन्द अध्यक्ष ने भारतीय साड़ी को लेकर दिया ये बयान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि मृतक छात्र शिवम के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल पर काम कर रही है। छात्र के साथ टयूशन पढ़ने वालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। जहां पर शिवम टयूशन पढ़ने जाता है वहां भी पुलिस ने पूछताछ की है।