scriptMurdered by shovel in election rivalry in Meerut, UP | यूपी: प्रधानी चुनाव की रंजिश में फावड़े से काटकर हत्या, घंटों जंगल में पड़ा रहा शव | Patrika News

यूपी: प्रधानी चुनाव की रंजिश में फावड़े से काटकर हत्या, घंटों जंगल में पड़ा रहा शव

locationमेरठPublished: Aug 14, 2021 11:10:25 am

Submitted by:

shivmani tyagi

मेरठ के गांव मोरना में वारदात के बाद फोर्स तैनात कर दिया गया है। जंगल से लौट रहे गांव के ही युवक की प्रधानी चुनाव में वोट न देने की रंजिश में दो भाइयों ने हत्या कर दी। दोनों ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया।

murder-1.jpg
वारदात के बाद पुलिस बल तैनात
मेरठ ( meerut news )

पंचायत चुनाव को हुए भले ही कई महीने बीत गए हों लेकिन इन चुनाव में उपजी रंजिश में आज भी गांव में खून बहाया जा रहा है। ऐसा ही एक वारदात को ( murder )थाना भावनपुर के गांव मोरना में की अंजाम दिया गया। गांव में प्रधानी चुनाव में वोट न देने को लेकर अख्तर नामक युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या प्रधानी चुनाव में हारे प्रत्याशी और उसके भाई ने शराब के नशे में की। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हत्यारोपी दूसरे समुदाय से होने के कारण गांव में सांप्रदायिक तनाव ना हो इसलिए फोर्स तैनात कर दिया गया है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.