यह भी पढ़ें : सहकारी समितियों के मतदान के दौरान बागपत और मुजफ्फरनगर में बूथ पर मारपीट, देखें फोटो बिजनौर जिले के एक गांव निवासी महिला का निकाह 5 साल पहले मुजफ्फरनगर जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका शौहर दहेज की मांग करते हुए परेशान करता था।उसका आरोप है कि शौहर गैर मर्दों से पैसे लेकर उसका यौन उत्पीड़न कराता है और मना करने पर मारपीट करता है। 6 महीने की गर्भवती होने पर देवर और जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शौहर के इस घिनौने काम में उसका देवर, जेठ और ससुराल के सदस्य शामिल हैं। उसने बताया कि जब वह 6 महीने की गर्भवती थी तो देवर और जेठ ने दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें : Video: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से अंधेरा में वेस्ट यूपी, मोबाइल बंद इंवर्टर ने दिया जवाबपीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आलाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने कहा कि अगर उसको इंसाफ नहीं मिला तो वह मुस्लिम धर्म छोड़कर हिदूं धर्म अपना लेगी।महिला द्वारा अधिकारियों से सामने अपने शौहर पर गंभीर आरोप लगाए जाने की जांच एसएसपी ने महिला थाने को सौंपी है। अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो गया है।