scriptKanwar Yatra 2019: कांवड़ियों के छालों पर मुस्लिम युवक लगा रहे मरहम, देखें वीडियो | Muslim youth serving kanwariye in kanwar camp | Patrika News
मेरठ

Kanwar Yatra 2019: कांवड़ियों के छालों पर मुस्लिम युवक लगा रहे मरहम, देखें वीडियो

खास बातें

मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान भार्इचारे की मिसाल
कांवड़ कैंप लगाकर शिवभक्तों की मुस्लिम युवक कर रहे सेवा
शहर के अति संवेदनशील इलाके में लगाया कांवड़ कैंप

मेरठJul 27, 2019 / 03:37 pm

sanjay sharma

meerut

Kanwar Yatra 2019: कांवड़ियों के छालों पर मुस्लिम युवक लगा रहे मरहम, देखें वीडियो

मेरठ। कांवड़ यात्रा के दौरान अनोखे नजारे देखने को मिलते हैं। इन नजारों में कुछ ऐसे भी होते हैं जो मिसाल बन जाते हैं। जगह-जगह कांवड़ियों की सेवा में लगे भंडारे और उन भंडारों में कांवड़ियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते लोग आपको मिल जाएंगे। इस लोगों का कहना है कि ये कांवड़ नहीं ला पाते तो भोले के इन भक्तों की सेवा कर थोड़ा बहुत पुण्य कमा लेते हैं। हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक जगह-जगह कांवड़ शिविर और भंडारे लगे हुए हैं। वहीं कुछ मुस्लिम युवक भी इन कांवड़ियों की सेवा कर मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2019: इस शिवभक्त ने पहन रखा है 21 किलो सोना आैर काफिले में इतने लोग, सुनकर चौंक जाएंगे

कांवड़ियों के लिए लगाया है चिकित्सा कैंप

मेरठ के जली कोठी के पास लगे इस शिविर में कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की गई है। जिसमें मुस्लिम युवक कांवड़ियों के पैरों के छालों पर मरहम लगाते मिल जाएंगे। जली कोठी क्षेत्र शहर का अतिसंवेदनशील इलाका है। जहां पर भारी मात्रा में फोर्स भी तैनात रहता है। वहीं इस क्षेत्र में मुस्लिम युवकों द्वारा कांवड़ शिविर लगाकर हिन्दू कांवड़ियों की सेवा करना समाज ही नहीं उन लोगों के लिए भी एक मिसाल है जो वातावरण में सांप्रदायिकता का जहर घोलकर दोनों समुदाय को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोग एक तरफ मुस्लिम युवकों से कह रहे हैं कि वे भाजपाइयों की दुकान से कोई सामान न खरीदे और कुछ लोग कह रहे हैं कि हिन्दू लोग मुस्लिम पंचर वालों की दुकान से पंचर न लगवाएं।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा के शोर में अश्लील डांस पार्टी के आयोजन की थी तैयारी, पुलिस अफसरों ने बिठार्इ जांच

चिकित्सा कैंप में आ रहे कांवड़िए

इन जहर उगलते लोगों के बीच यह कांवड़ सेवा शिविर एक मिसाल है। कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों की सेवा करने वाले साजिद सैफी ने कहा कि कांवड़ में हिन्दू भाइयों की सेवा के लिए ये शिविर लगाया गया है। यहां शिवभक्त लगातार आ रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / Kanwar Yatra 2019: कांवड़ियों के छालों पर मुस्लिम युवक लगा रहे मरहम, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो