scriptइंडियन नेवल एकेडमी ने पहले ही दिन घुड़सवारी में चौंका दिया सबको, देखें वीडियो | National equestrian championship Asian Games Trial 285 horsemen meerut | Patrika News

इंडियन नेवल एकेडमी ने पहले ही दिन घुड़सवारी में चौंका दिया सबको, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Oct 05, 2017 03:00:25 pm

Submitted by:

Rajkumar

एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में 285 घुड़सवार मैदान में, इंडियन नेवल एकेडमी की टीम ने सबको चौंकाते हुए प्रथम स्थान पर बढ़त बना ली।

National equestrian championship

मेरठ। कैंट के आरवीसी सेंटर एवं कॉलेज में 15 अक्टूबर तक चलने वाली राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के जरिए एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के चयन का पहला ट्रायल शुरू हो गया। आखिरी ट्रायल भी यहीं अगले साल अप्रैल में होगा। पहले दिन ड्रेसाज के मुकाबले हुए। इस चैंपियनशिप में देशभर के 285 घुड़सवार हिस्सा ले रहे हैं। इनमें आर्मी के साथ-साथ सिविलियंस घुड़सवार शामिल हैं। पहले दिन हुए टेंट पेगिंग इवेंट के व्यक्तिगत आैर टीम केटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन नेवल एकेडमी की टीम ने सबको चौंकाते हुए प्रथम स्थान पर बढ़त बना ली।

इंडियन नेवल एकेडमी विजयी

इंडियन नेवल एकेडमी ने टीम इवेंट में टेंट पेगिंग में स्वर्ण पदक जीत लिया। इस एकेडमी की टीम पहली बार इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है। कैडेट वर्ग में अरुण कुमार, वार्इ सिंह आैर निखिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। अन्य मुकाबलों में एनडीए के कैडेट दिनेश कुमार, ए. गौतम आैर वी. राज पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। एर्इसी की टेंट पेगिंग की टीम इवेंट में आेमकार दलवी, डी. कुमार, ए. गौतम व एसके शुक्ला ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान आरवीसी बीएससी की टीम रही। व्यक्तिगत मुकाबलों में आेमकार दलवी अव्वल रहे।

इंटरनेशनल ज्यूरी करेगी जज

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के ट्रायल के दौरान इंटरनेशनल ज्यूरी भी मौजूद रहेगी आैर भारतीय घुड़सवारों को जज करेगी। ये प्रतियोगिताएं मेरठ हाॅर्स शो सीसीअार्इ वन स्टार लेवल की होंगी। सीसीआर्इ वन स्टार में ड्रेसाज, शो जम्पिंग व क्रास कंट्री इवेंट शामिल हैं। आेलंपिक स्तर की इन प्रतियोगिताआें के विजेता एशियन गेम्स समेत अनेक चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे। इस चैंपियनशिप में मेजर अमित सिनसिनवार, कैप्टन अर्पित राणा, सिपाही विकास यादव, सिपाही सुरेंद्र, लेफ्टिनेंट कर्नल राज संग्राम सिंह, कैप्टन पीतम मिश्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक मिश्रा, दफेदार शांतनु कुमार, विजय प्रताप, दिलीप, राजकुमार, कविता, डॉ. नेहा जैसे घुड़सवार हिस्सा ले रहे हैं। जिन्होंने पिछली चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो