उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुक्रम में वरिष्ठ न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 12 मार्च 2022 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होेंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ श्री रजत सिहं जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु ग्राम दादरी में शोभित विश्वविद्यालय के सहयोग से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनता को लोक अदालत में वाद के निस्तारण से क्या-क्या लाभ होते है आदि के बारे मे अवगत कराया गया तथा शोभित विश्वविद्यालय के विधि छात्रों द्वारा लोक अदालत के बारे में न्याय चला निर्धन के द्वार विषय पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया तथा सह निदेशक (विधि संकाय) शोभित विश्वविधालय मेरठ डा0 मौहम्मद इमरान द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित जनता को अवगत कराया गया कि काॅलेज मे स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से आम जनता को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि गरीबी के अभाव मे कोई व्यक्ति न्याय से वंचित न रहें। इस अवसर पर सह निदेशक (विधि संकाय) शोभित विश्वविधालय डा0 मौहम्मद इमरान आदि उपस्थित रहे।