scriptNautapa 2021: आज से शुरू हो रहा है नौतपा, इन 9 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी | nautapa 2021 date imd weather alert | Patrika News
मेरठ

Nautapa 2021: आज से शुरू हो रहा है नौतपा, इन 9 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी

Nautapa 2021 में गर्मी होगी अपने पूरे चरम पर। रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन के लिए आता है सूरज।

मेरठMay 25, 2021 / 10:02 am

Rahul Chauhan

nautapa_1.jpg
मेरठ। 25 मई मंगलवार से नौतपा (nautapa 2021 date) शुरू हो रहा है। आज से ही सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है (weather alert)। सूर्य इस नक्षत्र में 8 जून की सुबह 6 बजकर 40 म‍िनट तक रहेंगे। नौतपा (nautapa kya hota hai) का मतलब सूर्य नौ दिनों तक अपने सर्वोच्च ताप में होते हैं। यानि इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है। दरअसल, चंद्र देव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं, जो शीतलता का कारक माने जाते हैं, लेकिन इस समय सूर्य के प्रभाव में वे आ जाते हैं। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आते है तो पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले दिन होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें

यूपी में समय से पहले नहीं आएगा मानसून : मौसम विभाग

खगोल विज्ञानी डा कंचन सिंह के अनुसार इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं, जिस कारण तापमान अधिक बढ़ जाता है। यदि नौतपा के सभी दिन पूरे तपें, तो यह अच्छी बारिश का संकेत देता है। लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार शनि की वक्री चाल के कारण इस बार नौतपा खूब तपेगा। हालांकि नौतपा के आखिरी दो दिनों के भीतर आंधी तूफान और बारिश होने की संभावना रहेगी। जिससे रोहणी गलने(नष्ट) के आसार बने हुए हैं। 25 मई से दो जून तक नौतपा रहेगा।
यह भी पढ़ें

Cyclone Yaas Effect: यूपी के जिलों में तबाही मचा सकता है चक्रवात यास, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उन्होंने बताया कि यह कहा जाता है कि अगर जिस साल रोहणी गल जाती है, उस वर्ष बारिश बहुत कम होती है। बहरहाल कोरोना, लॉकडाउन पहले ही लोगों को इतना तपा चुके हैं कि इस नौतपा का कोई असर पड़ने वाला नहीं हैं। लेकिन इस दौरान लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलना चाहिए, ताकि धूप और गर्मी की चपेट में आने से बचा जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो