कोल्हू और केन क्रेशर के लिए बिजली का अस्थायी कनेंक्शन जरूरी, बिना बिजली कनेक्शन लगेगा जुर्माना
मेरठPublished: Oct 08, 2023 11:07:29 am
PVVNL News: कोल्हू और केन क्रेशर मालिकों को इस बार पेराई सत्र आरंभ होने से पहले बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेना जरूरी होगा। बिना बिजली कनेक्शन कोल्हू या केन क्रेशन चलता पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।


कोल्हू और केन क्रेशर के लिए पीवीवीएनएल से बिजली का अस्थायी कनेंक्शन लेना जरूरी
PVVNL News: गन्ना पिराई एवं केन क्रेशर सत्र आरम्भ होने से पहले पीवीवीएनएल ने सभी संबंधित जिलों में अस्थायी कनेक्शन लेने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में पीवीवीएनएल प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने सभी अधिशासी अभियन्ता(वितरण) को निर्देशित किया है कि कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी बिजली कनेक्शन के बिना किसी भी स्थिति में केन क्रेशर या कोल्हू नहीं चलने दिया। इसी के साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर कोई कोल्हू संचालक या केन क्रेशर मालिक अस्थायी कनेक्शन के लिए आता है तो उसको परेशान नहीं किया जाए।