scriptRailway Recruitment 2021 : रखते हैं निम्न तकनीक योग्यता तो रेलवे में निकली भर्ती दे रही नौकरी का मौका, इस तिथि तक करें आवेदन | North Central Railway Recruitment for various posts, see last date | Patrika News

Railway Recruitment 2021 : रखते हैं निम्न तकनीक योग्यता तो रेलवे में निकली भर्ती दे रही नौकरी का मौका, इस तिथि तक करें आवेदन

locationमेरठPublished: Nov 29, 2021 03:14:46 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Railway Recruitment 2021 : रेलवे में नौकरी करने करना हर शैक्षिक युवा का सपना होता है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाने की चाह रखते हैं और मानक के अनुसार योग्यता है तो तुरंत इन शर्तों को पूरा करते हुए आनलाइन फार्म भर दें। आवदेन की अंतिम तिथि रेलवे ने 1 दिसंबर निर्धारित की है।

Railway Recruitment 2021 : रखते हैं निम्न तकनीक योग्यता तो रेलवे में निकली भर्ती दे रही नौकरी का मौका, इस तिथि तक करें आवेदन

Railway Recruitment 2021 : रखते हैं निम्न तकनीक योग्यता तो रेलवे में निकली भर्ती दे रही नौकरी का मौका, इस तिथि तक करें आवेदन

मेरठ . Railway Recruitment 2021 : रेलवे ने युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर वेल्डर, विंडर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मैकेनिक और वायरमैन की तकनीक योग्यता वाले युवाओं को मौका दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर उपरोक्त तकनीक योग्यता रखते हैं और रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो तुरंत नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन की आखिरी तारीख एक दिसंबर 2021 है। वहीं, अगर आप सरकारी नौकरी के लिए किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं।
इन डिवीजन में निकली वैकेंसी देखे डिटेल्स (Vacancy in these divisions, see details)
प्रयागराज डिवीजन- 703 पद
झांसी डिवीजन- 480 पद
वर्क शॉप झांस- 185 पद
आगरा डिवीजन 296 पद

ये भी पढ़े : आरआईआईसीओ की परीक्षा का प्रवेशपत्र जारी, आनलाइन डाउनलोड करें ऐसे अपना एडमिट कार्ड
क्या चाहिए योग्यता (What is the qualification)

इस भर्ती के तहत रेलवे प्रयागराज डिवीजन, झांसी डिवीजन और आगरा डिवीजन में कुल 1,664 पदों को भरेगा। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ न्यूनतम 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा कुछ पदों के लिए संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई (ITI) या नेशनल सर्टिफिकेट भी मांगा गया है।
ये है आवेदन शुल्क (Here is the application fee)
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीड्ब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए छूट है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो