scriptNotorious Badan Singh Baddo got gangster Sanjeev Jeeva murdered for 50 lakhs | कुख्यात बदन सिंह बद्दो ने 50 लाख में कराई थी गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, एसआईटी चार्जशीट में खुलाया | Patrika News

कुख्यात बदन सिंह बद्दो ने 50 लाख में कराई थी गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, एसआईटी चार्जशीट में खुलाया

locationमेरठPublished: Sep 03, 2023 09:09:30 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Sanjeev Jeeva murder case: यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कराई थी। इसका खुलाया जीवा हत्याकांड की चार्जशीट में हुआ है। बदन सिंह बद्दो पांच लाख का इनामी फरारी बदमाश है।

Notorious Badan Singh Baddo
पुलिस कस्टडी से फरार पांच लाख का इनामी गैंगस्टर बदन सिंह बददो।
Badan singh Baddo: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 5 लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो एक बार फिर से सुर्खियों में है। लखनऊ में संजीव जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो का नाम आया है। एसआईटी की दाखिल चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि बदन सिंह बद्दो ने वर्चस्व की लड़ाई में 50 लाख रुपए की सुपारी देकर संजीव जीवा की हत्या कराई थी। चार्जशीट से पता चलता है कि मेरठ के कुख्यात फरार गैंगस्टर बद्दो ने जीवा की हत्या का पूरा प्लान बनाया था। उसके गुर्गों ने शूटर विजय यादव को सुपारी दी थी। बद्दो को जीवा हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया है। सीजेएम हृषीकेश पांडेय ने चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद मामले में छह सितंबर की तारीख तय करके आरोपी को जेल से लाकर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.