scriptदिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर हुआ बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस गिरी खाई में | one killed and 15 injured in a road accident in Baghpat | Patrika News
मेरठ

दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर हुआ बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस गिरी खाई में

स्विफ्ट कार को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी बस

मेरठSep 23, 2018 / 08:51 pm

Iftekhar

Baghpat bus accidnet

दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर हुआ बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस गिरी खाई में

बागपत. दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर जिवानी गेट के पास तेज गति से आ रही मिनी बस सामने से आ रही स्विफ्ट कार को बचाने के प्रयास में गहरी खाई में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में बस के नीचे दबकर हैल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया है़।

मिंटों में ये ठग एटीएम से लगा देते थे लाखों का चूना, ठगी से बचने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर

शर्मनाकः अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, Video में देखें कैसे बीमार पिता को गोद में उठाकर ले गया बेटा

यह भी पढ़ेंः- रेप पीड़िता से समझोता करने के लिए दबाव बनाने वाले इंस्पेक्टर पर कसा शिकंजा, हुआ ये हाल

यह भी पढ़ेंः- इस हिन्दूवादी नेता को प्रेमी युगल के बीच दखल देना पड़ा भारी, युवती ने पटक-पटककर पीटा

दरअसल, हादसा रमाला थाना क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री हाई-वे पर हुआ। शामली से लोनी जा रही यात्रियों से भरी UP17D2928 मिनी बस जब जिवानी गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस खाई में पलट गई। बस के खाई में गिरते ही यात्रियो में चींख-पुकार मच गई।हादसे के बाद राहगीरों के साथ मिलकर मौके पर पहुची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बस से बहार निकाला। वहीं, बस के नीचे दबने से पीछे के दरवाजे पर खड़े हैल्पर विरेंद्र उर्फ हरलाल पुत्र रामफल निवासी मवीकला की मौके पर मौत हो गई। करीब आधा घंटा बाद जेसीबी मंगाकर पुलिस ने मृतक को बस के नीचे से बहार निकाला और पीएम के लिए शव को भेज दिया। इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Home / Meerut / दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर हुआ बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस गिरी खाई में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो