Vaishno Devi Special Train: वैष्णो देवी जाने के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार होगा संचालन
मेरठPublished: May 26, 2023 10:38:13 am
Vaishno Devi Special Train: गर्मी में छुट्टी में वैष्णो देवी जाने के लिए रेलवे ने 04137 सूबेदारगंज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन चलाई है। वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन 04137 सूबेदारगंज-उधमपुर प्रयागराज से चलाई जाएगी। जो मेरठ होते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी।
Vaishno Devi Special Train: मेरठ से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने राहत दी है। जम्मू रूट की ट्रेनों में लंबी रिजर्वेशन वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने उधमपुर के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।