scriptVaishno Devi Special Train: वैष्णो देवी जाने के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार होगा संचालन | Operation of Vaishno Devi Special Train 04137 Subedarganj-Udhampur from May 28 | Patrika News

Vaishno Devi Special Train: वैष्णो देवी जाने के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार होगा संचालन

locationमेरठPublished: May 26, 2023 10:38:13 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Vaishno Devi Special Train: गर्मी में छुट्टी में वैष्णो देवी जाने के लिए रेलवे ने 04137 सूबेदारगंज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन चलाई है। वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन 04137 सूबेदारगंज-उधमपुर प्रयागराज से चलाई जाएगी। जो मेरठ होते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी।

ma2611.jpg
Vaishno Devi Special Train: मेरठ से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने राहत दी है। जम्मू रूट की ट्रेनों में लंबी रिजर्वेशन वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने उधमपुर के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
रेलवे की ओर से इसका टाइम टेबिल भी जारी कर दिया गया है। वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से 04137 सूबेदारगंज-उधमपुर का संचालन प्रत्येक रविवार 28 मई से 25 जून तक होगा।

प्रयागराज के सूबेदारगंज से चलेगी वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन की रवानगी शाम 4.05 बजे होगी। ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट रुकते हुए सोमवार सुबह 11.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेंगी। जहां पर यह ट्रेन दस मिनट रूकने के बाद दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें

Video: मेरठ सिटी स्टेशन पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐसा हुआ स्वागत

वापसी में यह ट्रेन संख्या 04138 उधमपुर से प्रत्येक सोमवार 29 मई से 26 जून की दोपहर 3.40 बजे चलकर शाम 4.35 बजे जम्मूतवी पहुंचेंगी। वहां से शाम 4.40 बजे ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो