scriptPatrika News @ 9PM: एक क्लिक में पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें | patrika news 9pm 19 june real top 5 news at a click | Patrika News

Patrika News @ 9PM: एक क्लिक में पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

locationमेरठPublished: Jun 19, 2019 08:56:58 pm

Submitted by:

sanjay sharma

खास बातें

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में इतने दिनों बाद पहुंचेगा मानसून
पति की हत्या में मिली धमकी- फैसला कर ले नहीं तो 315 बोर की गोली तेरे नाम की रखी है
शिवसेना नेता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान
शहीद केतन की अंतिम विदार्इ में पहुंची मुस्लिम महिलाएं आैर लगाए ये नारे
मेजर केतन शर्मा की शहादत पर भाजपा विधायक के साथ इन लोगों ने की पीएम मोदी से ये मांग

meerut

Patrika News @ 9PM: एक क्लिक में पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

मेरठ। पेश हैं 19 जून (आज) रात नौ बजे तक की पांच बड़ी खबरें। आज की खबरों में प्री मानसून की बारिश नहीं होने और मानसून में देरी से मौसम वैज्ञानिक चिंतित हैं। उन्होंने संभावना जताई है कि लेट मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में पहुंचेगा। मेरठ के थाना सरूरपुर के झिटकारी गांव में हुई बबलू हत्याकांड हुआ था। बबलू की पत्नी को हत्यारोपी समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं और नहीं करने पर मारने की धमकी दे रहे हैं। मेरठ की कमिश्नरी पर शिव सेना ने पार्टी के 53वें स्थापना दिवस पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत तीन मुख्य मांगें रखी और जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया। मेरठ में शहीद मेजर केतन शर्मा के अंतिम संस्कार में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई और उन्होंने शहादत पर नारे लगाए और आतंकवाद को खत्म करने की मांग की। यहां शामिल हुए भाजपा विधायक सतवीर त्यागी और अन्य बुजुर्गों ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में इतने दिनों बाद पहुंचेगा मानसून

meerut
मेरठ। इस बार मानसून लेट आ रहा है। प्री-मानसून की बारिश कम होने से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया। लोग गर्मी से परेशान हैं तो किसान कम बारिश के कारण पानी नहीं मिलने की दुखी हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में सामान्य तौर पर मानसून 30 जून को आ जाना चाहिए, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। उस पर प्री-मानसून में भी मामूली बारिश होने से लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आएगा। भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष का कहना है कि इस बार प्री मानसून की बारिश नाम मात्र को हुई है। वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में आएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में इतने दिनों बाद पहुंचेगा मानसून

पति की हत्या में मिली धमकी- फैसला कर ले नहीं तो 315 बोर की गोली तेरे नाम की रखी है
meerut
मेरठ। मेरठ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अब वे बेखौफ गवाहों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हत्यारों ने ऐलान किया है कि या तो मामले में फैसला कर ले नहीं तो 315 की गोली उसके लिए रखी है। पीडि़त सहमी और डरी हुई है। वह शाम होते ही घर मे घुस जाती है। घर से बाहर निकलते ही उसको डर सताने लगता है। मामला थाना सरूरपुर झिटकारी गांव में हुई बबलू हत्याकांड का है। बबलू की पत्नी उसकी हत्या के मामले में गवाह है। बबलू हत्या में गवाह पत्नी को जान से मारने की धमकी हत्यारे दे रहे है। हत्यारों ने मामले में फैसला करने को कहा है। फैसला न करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी है। बबलू की पत्नी सुमन अपनी बेटी सोनम के साथ बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने गांव के संदीप, महेंद्र, शेखर पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

VIDEO: पति की हत्या में गवाह पत्नी को मिली धमकी- फैसला कर ले नहीं तो 315 बोर की गोली तेरे नाम की रखी है

शिवसेना नेता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान
meerut
मेरठ। भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बना रही है। शिवसेना का कहना है कि अगर भाजपा राम मंदिर निर्माण में पीछे हटती है तो वे खुद अयोध्या में जाकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू करेंगे। विकराल होती आतंकी समस्या और बढ़ती जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ, राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर आज शिव सैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शिव सैनिक सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी पार्क पहुंचे और नारेबाजी की। प्रदर्शनकरियों की मांग थी कि सरकार जनसंख्या की विस्फोटक स्थिति पर लगाम लगाए, खासकर मुस्लिम आबादी पर। शिवसेना का आरोप था कि मुस्लिमों के कारण ही देश की आबादी बढ़ रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

शिवसेना नेता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

शहीद केतन की अंतिम विदार्इ में पहुंची मुस्लिम महिलाएं आैर लगाए ये नारे
meerut
मेरठ। शहीद मेजर केतन शर्मा के पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लगी रही। अंतिम विदार्इ के समय भी जन सैलाब भी इस वीर सपूत के साथ-साथ चला। कंकरखेड़ा से लेकर सूरजकुंड तक देश के लिए जान देने वाले मेजर केतन के शव के साथ लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मुस्लिम महिलाएं भी केतन की अंतिम यात्रा में उनको श्रद्धांजलि देने पहुंची। उन्होंने ‘मेजर केतन अमर रहे’ औऱ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। ये मुस्लिम महिलाएं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की संयोजक शाहीन परवेज के नेतृत्व में पहुंची थी। इन सभी ने शहीद केतन को अंतिम विदाई दी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

शहीद केतन की अंतिम विदार्इ में पहुंची मुस्लिम महिलाएं आैर लगाए ये नारे

मेजर केतन की शहादत पर भाजपा विधायक के साथ इन लोगों ने की पीएम मोदी से ये मांग
meerut
मेरठ। मेरठ के शहीद सपूत मेजर केतन शर्मा का शव जैसे ही मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचा, वहां पहले ही श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ मौजूद थी। किठौर विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि आज आतंकवाद की कमर टूट चुकी है। आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस पर पुलवामा हमले का भारत ने करारा जवाब दिया था उसी प्रकार से हम अपने शहीद की शहादत का बदला लेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि मेजर केतन शर्मा शहीद नहीं हुए, वह अमर हुए हैं। उन्होंने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए हैं। देश को उन पर गर्व है। हमें भी गर्व हैं शहीद केतन पर, जिन्होंने हमारी रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

मेजर केतन शर्मा की शहादत पर भाजपा विधायक के साथ इन लोगों ने की पीएम मोदी से ये मांग, देखें वीडियाे

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो