script

तरक्की और धन चाहिए ताे पौष अमावस्या को करें ये छोटा सा उपाय

locationमेरठPublished: Jan 12, 2021 07:24:48 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि 13 जनवरी को पड़ रही पौष अमावस्या
सूर्य उत्तरायण से ठीक एक दिन पहले पड़ रही अमावस्या
पितरों को मोक्ष प्रदान करने का सर्वोत्तम दिन

पूर्णिमा से अमावस्या तक चलेगा महालय पितृ पक्ष

demo image

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. अगर कुंडली में पितृदोष है और धन की हमेशा कमी बनी रहती है तो पौष की अमावस्या को पूजा-पाठ करने से ये दोष दूर हो सकता है। इस बार पौष की अमावस्या कल यानी 13 जनवरी को पड़ रही है। पौष मास के कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को पड़ने वाली अमावस्या को ही पौष अमावस्या माना जाता है।
यह भी पढ़ें

युवा दिवस पर विशेष : इस लाईब्रेरी में पढ़ते थे स्वामी विवेकानंद, धराेहर बन गई हैं यहां की किताबें

पंडित भारत ज्ञान भूषण के अनुसार इस साल 2021 में पौष अमावस्या सू्र्य के उत्तरायण से ठीक एक दिन पहले पड़ रही है। इसलिए इस अमावस्या का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से पौष मास को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि सूर्य उत्तरायण से एक दिन पहले पड़ रही है। ज्योतिष के अनुसार पौष अमावस्या सर्वसिद्धिदायक, सफलताकारी और पितरों को मोक्ष प्रदान करती है। कहा जाता है इस दिन धार्मिक कार्य, स्नान, दान, पूजा-पाठ और मंत्र जप करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
पौष अमावस्या के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इससे होने वाले लाभ
पौष अमावस्या तिथि मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शुरू हाे जाएगी। अमावस्या तिथि समाप्त- 13 जनवरी, 2021, दिन बुधवार को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर हाेगी।

पौष अमावस्या को पितरों को प्रसन्न करने की पूजा विधि
1. पौष अमावस्या के दिन स्नान के बाद तांबे के पात्र में शुद्ध जल से सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। अर्घ्य में लाल पुष्य या लाल चंदन डालना उत्तम माना जाता है। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पितरों को तर्पण देना चाहिए। मान्यता है कि पितृ दोष से पीड़ित लोगों को पौष अमावस्या के दिन पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए व्रत रखना चाहिए। पौष अमावस्या के दिन गरीबों को भोजन कराने से किस्मत खुलती है।
पौष अमावस्या व्रत-पूजा के लाभ
पंडित भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि इस दिन पितृ दोष की शांति कराने से तरक्की में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं। पितृ दोष दूर होने से संतान की उत्पत्ति में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाती हैं। पितृ दोष दूर होने से बिजनेस या नौकरी संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो