scriptPersonOfTheWeek: मेरठ के इस स्टार बल्लेबाज को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के बनेंगे कप्तान | person of the week under 19 indian cricket team players prayank garg | Patrika News

PersonOfTheWeek: मेरठ के इस स्टार बल्लेबाज को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के बनेंगे कप्तान

locationमेरठPublished: Dec 27, 2019 05:40:50 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights

अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग
प्रवीण कुमार, भवुनेश्वर के होम ग्राउंड का सितारा है प्रियम
इस सत्र में यूपी रणजी क्रिकेट टीम का भी बनाया गया है कप्तान

cricket.png

मेरठ। इंटरनेशनल स्तर के गेंदबाजों के शहर से भी जाना जाता है मेरठ। प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, सुदीप त्यागी, कर्ण शर्मा इटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। गेंदबाजों के शहर से अब दाएं हाथ का मध्यक्रम का बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाने के लिए तैयार है। जो अपनी बल्लेबाजी और क्रिकेट की सूझबूझ के चलते नया मुकाम हासिल करने की राह पर निकल पड़े हैं। यह बल्लेबाज है प्रियम गर्ग। मेरठ के भामाशाह पार्क क्रिकेट स्टेडियम का प्रशिक्षु है प्रियम। प्रवीण और भुवनेश्वर को देखकर ही प्रियम गर्ग क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं। प्रियम गर्ग को अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। इतना ही नहीं प्रियम यूपी रणजी टीम की कमान भी संभालने जा रहे हैं।

CRPF और RAF के साए में रहा मेरठ, जुमे की नमाज के बाद रही शांति

यूपी की अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और यूपी रणजी टीम में शानदार प्रदर्शन के साथ प्रियम यहां तक पहुंचे हैं। अभी तक क्रिकेट के हर फार्मेट में दोहरा शतक जमा चुके प्रियम गर्ग को मुंबई में चयन समिति की हुई बैठक में दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। साथ ही मध्यक्रम का स्टार बल्लेबाज अब यूपी रणजी क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करेगा। इस चयन के बाद से प्रियम के होमग्राउंड भामाशाह पार्क क्रिकेेट स्टेडियम में जश्न का माहौल है। कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि प्रियम के चयन से सभी बेहद खुश हैं। प्रियम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह पेसरों और स्पिनरों के खिलाफ समान रूप से आसानी से बल्लेबाजी करता है। प्रियम की कप्तानी में भारत विश्वकप जीते, हमारी यही शुभकामनाएं हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो