script

Today Petrol Diesel Rate: क्रूड आयल में तेजी से बढे पेट्रोल और डीजल के दाम,जानिए आज के भाव

locationमेरठPublished: Sep 28, 2021 10:04:20 am

Submitted by:

lokesh verma

Petrol and diesel prices: पेट्रोल—डीजल के दामों में वृद्धि का अन्य जरूरी चीजों पर पड़ेगा असर

pet.jpeg
Petrol and diesel Rate:मेरठ। आज मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने लंबे समय से स्थिर पेट्रोल की कीमत में आज इजाफा कर दिया। अगर इसी तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होती रही तो मेरठ में इसके दाम 100 रुपये के पार हो जाएंगे। वहीं, डीजल के भाव तो लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। बात करें मेरठ में आज के भाव की तो आज पेट्रोल 20 और डीजल के दाम 25 पैसे बढ गए हैं। ऐसे में अब पेट्रोल की दर 98.07 और डीजल 89.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
अगर देशभर की बात करें तो आज यानी 28 सितंबर को पेट्रोल सभी शहरों में लगभग 20 से 22 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। जबकि डीजल का भाव 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। अगर एनसीआर की बात करे तो राजधानी में पेट्रोल 100.29 रुपये और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.47 रुपये और डीजल 97.21 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 99.15 रुपये और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। कोलकाता पेट्रोल 101.87रुपये और डीजल 92.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
डीजल सितंबर महीने में अब तक करीब एक रुपये प्रति लीटर महंगा:
देश भर में बीते 5 दिन में डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी हुई है। वहीं, आज लगातार तीसरे दिन यानी 28 सितंबर को फिर इजाफा हुआ है। इस तरह डीजल सितंबर महीने में अब तक करीब एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में सितंबर महीने में आज ये पहली बढ़ोतरी है। इससे पहले लंबे समय से पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो