पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले 27 दिन से लगातार स्थिर हैं। आज मई के पहले दिन रविवार को लगातार 27 वें दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। तेल कंपनियों ने गत अप्रैल की 6 तारीख को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल के दाम में की थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट जारी है। देश के प्रमुख महानगरों में में पेट्रोल डीजल के दाम निम्न रहे हैं।
यह भी पढ़े : Eid al-Fitr 2022 : ईद पर टूटेगी दशकों पुरानी परंपरा, सीएम योगी के आदेश का पालन करवाने में जुटा प्रशासन—पुलिस दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.67 रुपए प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल प्रति लीटर 105.47 रुपये और डीजल का दाम 97.03 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपए लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपए प्रति लीटर है।