बीते महीने छह अप्रैल के बाद लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। मेरठ में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता जून से बनी होने से राहत है। पेट्रो कीमतों को लेकर जनता अब राहत महसूस कर रही है। तेल कंपनियों ने बीते शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है।
यह भी पढ़े : Meerut Weather Forecaste : गर्मी और लू से इतने दिन बाद मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी प्री मानसून बारिश महंगाई के बीच घरेलू गैस सिलेंडर का दाम फिलहाल कुछ दिनों के अंतराल में बढ़ाया गया है। इससे पहले एक मई को जहां कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का भाव 102 रुपये बढ़ा था। वहीं बीते सप्ताह शुक्रवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। इसे लेकर घरेलू महिलाओं की चिंता बढ़ गई हैं। बीते अप्रैल माह में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम जहां 2410 रुपये ही था। वहीं इस महीने बढ़कर 2512.50 रुपये किया जा चुका है।