script

Today Petrol Diesel Price Meerut : तेल कंपनियां झटका देने की तैयारी में, आज ये है मेरठ में पेट्रोल डीजल का भाव

locationमेरठPublished: May 18, 2022 08:15:29 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Today Petrol Diesel Price in Meerut आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से राहत प्रदान की है। यानी आज भी पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब माना जा रहा है कि तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दामों में जल्द ही बढ़ोत्तरी करने जा रही है। बता दें कि पिछले छह अप्रैल से तेल कंपनियां ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वृद्धि पर ब्रेक लगाया है। लेकिन जल्द ही तेल कंपनियां अब इस ब्रेक को खत्म कर सकती हैं।

Today Petrol Diesel Price Meerut : तेल कंपनियां झटका देने की तैयारी में, आज ये है मेरठ में पेट्रोल डीजल का भाव

Today Petrol Diesel Price Meerut : तेल कंपनियां झटका देने की तैयारी में, आज ये है मेरठ में पेट्रोल डीजल का भाव

Today Petrol Diesel Price in Meerut तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल पर अभी पेट्रोल पर 10 रुपये जबकि डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर का घाटा झेल रही हैं। ऐसे में अगर अब पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि नहीं की गई तो तेल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर अपने शुल्कों में कटौती करेंगी तभी कुछ राहत मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका असर जनता की जेब पर पड़ना तय है।
22 मार्च से छह अप्रैल तक तेल कंपनियों ने लगातार हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया था। जिसका असर लोगों पर काफी गहरा पड़ा था। मेरठ में पेट्रोल की कीमत आज ₹ 105.04 प्रति लीटर हैं। जबकि डीजल का दाम आज ₹ 96.61 प्रति लीटर पर टिका हुआ है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े : Petrol Diesel Price Meerut Today : सुबह छह बजे बदल गए पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या है आज प्रति लीटर भाव

छह अप्रैल तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10-10 रुपये की वृद्धि की थी। पेट्रोल डीजल में जो वृद्धि की गई थी। उसका असर महंगाई पर साफ दिखा था। मार्च-अप्रैल में हुई पेट्रोल डीजल पर वृद्धि का असर अब मई के महीने में साफ दिखने लगा है। ऐसे में अगर सरकार फिर से तेल की कीमतों में इजाफा करती है तो एक और वृद्धि से महंगाई के तेवर और खतरनाक होगे। अगर अब तेल के दाम बढ़ते हैं तो इसका काफी असर लोगों के जेब से लेकर रसोई तक पड़ेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो