scriptMEERUT: जून में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में सबसे बड़ी राहत, आज ये रहे चौंकाने वाले भाव | Petrol Price in Meerut, Petrol Price in Meerut Today | Patrika News

MEERUT: जून में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में सबसे बड़ी राहत, आज ये रहे चौंकाने वाले भाव

locationमेरठPublished: Jun 17, 2019 02:39:28 pm

Submitted by:

sanjay sharma

खास बातें

एक जून से लेकर 17 जून तक पेट्रोल-डीजल के दामों में हुर्इ कटौती
17 जून को पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर सबसे कम कीमत रही
इस महीने अभी दोनों के भाव आैर हो सकती है गिरावट

 

meerut

MEERUT: जून में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में सबसे बड़ी राहत, आज ये रहे चौंकाने वाले भाव

मेरठ। पेट्रोल आैर डीजल के भाव को जून माह में देखें तो मेरठ के लोगों के लिए राहत देने वाले हैं। मर्इ के आखिर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जिस तरह बढ़ रही थी, उससे लग रहा था कि लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी, लेकिन जून माह से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 1.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के भाव प्रति लीटर 2.14 रुपये की गिरावट दर्ज हुर्इ। 17 जून को पेट्रोल 69.72 आैर डीजल 63.11 रुपये प्रति लीटर रहा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आैर घट सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः MEERUT: पेट्रोल-डीजल के दामों से लोगों को मिली फिर राहत, अब इतनी देनी होगी कीमत

अब तक इतनी हुर्इ कटौती

एक जून को पेट्रोल प्रति लीटर 71.03 रुपये था तो डीजल 65.25 रुपये/लीटर था। मर्इ के मुकाबले जून में दोनों के ये सर्वाधिक दाम हैं। इससे ज्यादा राहत देने वाली बात 17 जून के भाव देखने को मिली है। जून में इस दिन सबसे कम भाव देखने को मिला है। 17 जून सोमवार को पेट्रोल 69.72 आैर डीजल 63.11 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि 16 जून को भी यही कीमतें रही थी। पिछले 17 दिनों में अब तक पेट्रोल की कीमतों में 1.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के भाव प्रति लीटर 2.14 रुपये की कमी आयी है। इनमें कभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े। पेट्रोल-डीजल डीलरों की मानें तो आने वाले समय में अभी दामों में आैर कमी आ सकती है।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों की ये संभावना राहत देने वाली, इतने घंटे तक आएगी आंधी आैर बारिश

meerut
रोजाना के हिसाब से है यह व्यवस्था

एक अप्रैल 2002 को 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था लागू की गर्इ थी। इसके अंतर्गत पिछले 15 दिन में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भावों में घट-बढ़ और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमतों के आधार पर इनके दामों में बदलाव किया जाता था। सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त करना चाहती थी। इसी कारण पहले प्रति 15 दिन पर और बाद में प्रतिदिन के आधार पर पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव की व्‍यवस्‍था की गर्इ।
यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जीत के बाद सड़कों पर आ गए फैंस, जमकर आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न, देखें वीडियाे

मेरठ में जून माह में पेट्रोल-डीजल की कीमत

तारीख- पेट्रोल-डीजल

01 जून- 71.03- 65.25 रुपये/लीटर

02 जून- 70.94- 65.08 रुपये/लीटर

03 जून- 70.80- 64.76 रुपये/लीटर

04 जून- 70.74- 64.58 रुपये/लीटर
05 जून- 70.74- 64.58 रुपये/लीटर

06 जून- 70.62- 64.29 रुपये/लीटर

07 जून- 70.52- 64.02 रुपये/लीटर

08 जून- 70.34- 63.81 रुपये/लीटर

09 जून- 70.22- 63.68 रुपये/लीटर

10 जून- 70.12- 63.58 रुपये/लीटर
11 जून- 70.12- 63.58 रुपये/लीटर

12 जून- 70.12- 63.58 रुपये/लीटर

13 जून- 70.05- 63.54 रुपये/लीटर

14 जून- 69.92- 63.39 रुपये/लीटर

15 जून- 69.77- 63.19 रुपये/लीटर

16 जून- 69.72- 63.11 रुपये/लीटर
17 जून- 69.72- 63.11 रुपये/लीटर

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो