scriptOmicron Variant : बच्चों को तीसरी लहर से बचाने को पीकू तैयार, मंत्री स्मृति ईरानी ने किया उद्धाटन | Piku ward ready to save children from the third wave of Corona,Minist | Patrika News

Omicron Variant : बच्चों को तीसरी लहर से बचाने को पीकू तैयार, मंत्री स्मृति ईरानी ने किया उद्धाटन

locationमेरठPublished: Jan 06, 2022 03:08:52 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Omicron Variant : ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को देखते हुए मेडिकल में इससे लड़ने के लिए पीकू वार्ड तैयार कर दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फीता काटकर इसका उद्धाटन किया। वीकू वार्ड अत्याधुनिक उपकरणों और सभी लाइफ लाइन सपोर्ट सिस्टम से लैस है।

Omicron Variant : बच्चों को तीसरी लहर से बचाने को पीकू तैयार, मंत्री स्मृति ईरानी ने किया उद्धाटन

Omicron Variant : बच्चों को तीसरी लहर से बचाने को पीकू तैयार, मंत्री स्मृति ईरानी ने किया उद्धाटन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Omicron Variant : एलएलआरएम मेडिकल कालेज में केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी ने पीकू वार्ड का शुभांरभ फीता काटकर किया। उन्होंने स्वयं के साथ-साथ बाल चिकित्सा विभाग की चिकित्सक व नर्स से भी शुभारंभ कराया। स्मृति ईरानी ने ने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किये गये कार्यों की प्रशंसा की।
एलएलआरएम मेडिकल कालेज में केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी ने बाल चिकित्सा आईसीयू वार्ड (पीकू वार्ड) के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि यह एक नायाब नमूना है कि कैसे सरकारी व प्राईवेट संस्थाएं मिलकर आमजन के जीवन को सुगम बना सकते है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया था कि मेरठ का पीकू वार्ड बनाने में अच्छा कार्य हुआ है। जनपद अमेठी में भी इसी तरह का पीकू वार्ड बनाया जाये इस हेतु भी उन्होंने आज यहां के पीकू वार्ड का शुभारंभ किया। उन्होंने की गयी व्यवस्थाओ को देखा व उन्हें सराहा।
यह भी पढ़े: भयावह स्थिति में नोएडा की संक्रमित दर मेरठ मंडल की 2.69 तक बढ़ी, अलर्ट घोषित

केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी ने मेडिकल कालेज की डा0 अनुपमा वर्मा, डा0 मुनेश तोमर, नर्स अनुजा चौहान से भी शुभारंभ कराया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोरोना काल खंड में किये गये उत्कृष्ठ कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी मेडिकल कालेज को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी तो उसकी हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़े: Meerut Corona virus : मेरठ में मिले पांच Omicron मरीज, तीसरी लहर से निपटने को अलर्ट मोड पर प्रशासन

एलएलआरएम मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में प्राचार्य मेडिकल कालेज को पीकू वार्ड के लिए औपचारिक रूप से बेड व उपकरण सौंपे गए। पीकू वार्ड के लिए विभिन्न उपकरण औपचारिक रूप से दिए गए। जिसमें 30 बेड, 10 रेडियेन्ट वार्मर, 50 सिरिन्ज इन्फयूजन पम्प, 50 आई0वी0 पोल्स, 50 मल्टीपैरा माॅनिटर, 50 डिजीटल थर्मामीटर, 10 फायर एक्सटिनग्यूसर, 50 लाईन गो स्कोप, 15 स्टेथोस्कोप, 50 अम्बू बैग आदि उपकरण है।

पीकू वार्ड में हैं 50 बेड की आईसीयू
बाल चिकित्सा विभाग के हैड डा0 विजय जायसवाल ने बताया कि पीकू वार्ड मेडिकल कालेज में 50 बेड की आईसीयू है। जिसमें से 30 बेड हाई डिपेनडेन्सी यूनिट बेड है तथा 20 बेड वेन्टीलेटर के साथ है। 50 बेड आईसोलेशन व 10 बेड ट्रायज में है। उन्होंने बताया कि कुल 110 बेड का पीकू वार्ड सेक्शन है। उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा 100 बेड के पीकू वार्ड का शुभारंभ आज किया गया। ट्रायज के 10 बेड अलग तल पर है। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 आरसी गुप्ता, डा0 विष्णु पाण्डेय, डा0 केएन तिवारी, डाक्टर्स फार यू एनजीओ के डा0 रजत जैन आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो