यह भी पढ़ेंः Modi Live: मोदी ने पूछा- बहन जी, अखिलेश आैर अजित सिंह ने क्यों उन्हें चिट्ठी नहीं लिखी! बेहतर हो जाएगी जिन्दगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को 49 मिनट संबोधित किया। इसमें उन्होंने वेस्ट यूपी आैर मेरठ को भी तरजीह दी। उन्होंने कहा कि यहां की इंडस्ट्रीज के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन की भी समस्या थी। योगी सरकार ने रैपिड रेल, मेट्रो ट्रेन आैर हवार्इ अड्डे पर काम शुरू करके लोगों की जिन्दगी आसान बनाने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यहां ये काम पहले भी शुरू हो सकता था, पिछली सरकारें ये काम शुरू कर सकती थी, लेकिन ये सरकारें जाति, वर्ग, समुदाय के भेदभाव से उबर नहीं सकी आैर 'यूपी को लूटो बारी-बारी' के रास्ते पर चली। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को सपा आैर बसपा सरकारों के कार्यकाल में अपमानित होना पड़ा, लेकिन योगी सरकार ने किसानों को बार-बार अपमानित होने से बचाया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी पार्इ-पार्इ दिलायी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: गठबंधन से निबटने के लिए सीएम योगी ने कहा- समय कम है, झोंक दो ताकत भरपूर आशीर्वाद दिया था उन्होंने कहा कि 2014 चुनाव से पहले मेरठ में ही उन्होंने यहां के लोगों से आशीर्वाद मांगा था, लोगों ने तब भरपूर आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कहा था कि इस आशीर्वाद को ब्याज सहित लौटाउंगा आैर जो काम करुंगा उसका हिसाब भी दूंगा, साथ ही दूसरों से हिसाब भी लूूंगा। उन्होंने कहा कि दोनों हिसाब साथ-साथ चलने वाले हैं। मैं चौकीदार हूं आैर चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता। उन्होंने रैली में आए लोगों से अपील की कि 11 अप्रैल को वोट डालने जरूर जाएं, ताकि लोगों की जिन्दगी आसान बनार्इ जा सके आैर उन्हें सौगात दी जा सके।