आज सुबह एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा के नेतृत्व में लालकुर्ती थाना पुलिस, रेलवे रोड पुलिस और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सीओ ब्रह्मपुरी सहित तमाम अधिकारी तस्लीम के 25 फुटा रोड मोहल्ला शानदार गार्डन स्थित कोठी पर पहुंचे और उसको कुर्क करने की कार्रवाई की। इसके बाद रेलवे रोड और भूसा मंडी के मकानों में भी पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। कुख्यात तस्लीम चरस, गांजा, अफीम, जुआ सट्टा करने का माहिर अपराधी है। तस्लीम का नेटवर्क मेरठ के पश्चिम उत्तर प्रदेश के एनसीआर के जिलों में भी फैला हुआ है। मादक पदार्थ तस्कर तस्लीम अपना कारोबार भूसा मंडी और मछेरान से संचालित करता था।
यह भी पढ़े : शव दफनाने को लेकर खूनी संघर्ष में दर्जनभर घायल,गोलियों से दहला इलाका ड्रग्स तस्कर तस्लीम ने इस अवैध करोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। कुख्यात तस्लीम पर 53 से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज है। तस्लीम अफीम, चरस, गांजा और कोकिंन की सप्लाई करता था। पुलिस ड्रग तस्कर तस्लीम समय 6 माह पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं उसकी पत्नी और बेटा फरार हैं। फरार आरोपियों पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि तस्लीम अपना कारोबार थाना रेलवे रोड क्षेत्र से चलाता था।