मेरठ

यहां मुठभेड़ का मौसम, 90 मिनट में दरोगा की पत्नी के हत्यारे समेेत तीन बदमाश कब्जे में

25 हजारी था बदमाश अर्जुन राणा, हापुड़ से पांच मोबाइल लूटकर भागे थे दो बदमाश
 

मेरठMar 07, 2018 / 10:27 am

sanjay sharma

मेरठ। जनपद में मुठभेड़ का मौसम चल रहा है। यहां पुलिस मुठभेड़ में घायल करने के बाद बदमाशों को कब्जे में ले रही है। मंगलवार की रात तो बदमाशों की शामत आ गर्इ। सबसे पहले पुलिस मुठभेड़ में दरोगा की पत्नी का हत्यारा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अर्जुन राणा घायल हो गया। इसके बाद थाना रेलवे रोड क्षेत्र में एक और पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर दो मोबाइल लुटेरों को घायल कर दिया। खास बात यह कि यह मोबाइल लुटेरे बहुत ही शातिर है। हापुड़ में करीब एक घंटे में 5 मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देकर वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ेंः जीजा के भार्इ से शादी करने के लिए बहन के यहां डाला डेरा, कहा- दो साल से…

25 हजारी पकड़ा गया

एक मार्च को नौचंदी थाना क्षेत्र में उगाही के समय पैसे नहीं देने पर दरोगा की पत्नी सुमन आैर उसके बेटे को गोली मारने वाले बदमाश अर्जुन राणा को एक सूचना के आधार पर कैंट में एसटीएफ आैर सदर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात डी बाबा चौराहे पर घेर लिया। बदमाश अर्जुन ने टीम पर गोली चलार्इ, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में दो गोलियां लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पीएसी में दरोगा ब्रजपाल सिंह की पत्नी सुमन की एक मार्च को गाेली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह के ब्लाॅक शास्त्रीनगर में वसूली में 500 रुपये मांग रहा था। नहीं देने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने नौचंदी एसआे को हटाते हुए अर्जुन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ेंः दरोगा की पत्नी की हत्या करने वाले की पुलिस से बढ़िया सेटिंग थी, इलाके के लोग थे एेसे परेशान…

दो मोबाइल लुटेरे पकड़े

थाना रेलवे रोड क्षेत्र के जैन नगर तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश पुलिस के सामने ही हथियार लहरा कर भागने लगे। जिसके कुछ ही दूरी पर कच्चे मैदान में उन्होंने अपनी बाइक उतार ली। जिसके बाद पुलिस ने भी उनकी घेराबंदी की और फिर दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस फायरिंग के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। जिनके पास से पांच लूटे हुए मोबाइल, एक तमंचा और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह शातिर बदमाश अक्सर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों घायल बदमाशों नदीम आैर जावेद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ेंः जिग्नेश आैर भीम आर्मी की गुपचुप बैठकों ने उड़ार्इ भाजपा आैर बसपा की नींद!

 

 

Home / Meerut / यहां मुठभेड़ का मौसम, 90 मिनट में दरोगा की पत्नी के हत्यारे समेेत तीन बदमाश कब्जे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.