scriptआॅनलाइन ठगों के कारनामे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान, करोड़ों की लगा दी चपत, देखें वीडियो | Police officers surprised to hear online thugs in meerut | Patrika News

आॅनलाइन ठगों के कारनामे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान, करोड़ों की लगा दी चपत, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: May 18, 2019 05:38:33 pm

Submitted by:

sanjay sharma

आनलाइन ठगी में लगाई एक करोड़ 17 लाख की चपत
गिरोह के सदस्य सिम बदलकर करते थे आॅनलाइन ठगी
दिल्ली में बाकी सदस्यों के छिपने पर पुलिस ने शिकंजा कसा

meerut

आॅनलाइन ठगों के कारनामे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान, करोड़ों की लगा दी चपत, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ पुलिस ने आनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। जो लोगों को आनलाइन ठगा करता था। इन लोगों ने अभी तक एक करोड़ 17 लाख की चपत लोगों को लगाई है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी एसएसपी नितिन तिवारी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
यह भी पढ़ेंः मेडिकल स्टोर में लूट के बाद सीएनजी पंप पर पानी पीने के बहाने पहुंचे थे बदमाश, फिर डाली डकैती

एक करोड़ 17 लाख रुपये की ठगी

दरअसल, कुछ महीने पहले थाना सदर बाजार में प्रवीण कुमार जॉकी मूल रूप से सरधना के रहने वाले हैं, ने शिकायत की थी कि उनकी कंपनी सारू सिल्वर लाइंस प्राइवेट लिमिटेड के खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को हैक करके उनके खाते से एक करोड़ 17 लाख रुपए उड़ा लिया गया, जिसके चलते मेरठ पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पहले तो पीड़ित कंपनी के मालिक के अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर की जानकारी निकाली, उसके बाद मोबाइल कंपनी के ऑपरेटर के पास जाकर एप्लीकेशन लगाकर दूसरा सिम ले लिया और पीड़ित के खाते से जुड़े तमाम बैंक की ओटीपी उसी सिम पर आने लगे, हालांकि जब इस पूरे मामले का पीड़ित को पता चला कि उसका सिम काम नहीं कर रहा है तो पीड़ित ने मोबाइल कंपनी में जाकर इसकी शिकायत की तो पता चला कि किसी ने दूसरा सिम निकलवा लिया था।
यह भी पढ़ेंः मोबाइल फोन हैक करके करोड़ों की आॅनलाइन ठगी, पुलिस अफसर भी रह गए हैरान

र्इमेल आर्इडी के जरिए सिम निकलवाया

इसके बाद पीड़ित ने तुरंत सिम को बंद कराया और नए सिम ले लिया इसके बाद भी ऑनलाइन ठगी गैंग के लोग नहीं माने और पीड़ित से जुड़ी एक ईमेल आईडी बनाकर मोबाइल ऑपरेटर कंपनी से दोबारा एक फर्जी सिम इश्यू करा लिया। जब मोबाइल ऑपरेटर कंपनी को शक हुआ तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए और साइबर सेल की जांच के दौरान तीन और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 11 मई को भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, तीनों आरोपियों में से दो आरोपी तरुण और सलमान मध्यप्रदेश भोपाल के रहने वाले हैं और कालीचरण हापुड़ जिले का रहने वाला है हालांकि पुलिस के अनुसार इस गैंग के कुछ लोग दिल्ली में भी छिपे हैं। उन पर निगरानी रखी जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो