scriptहोटल के कमरों आैर स्वीमिंग पूल में हो रहा था यह काम, पुलिस पहुंची तो दंग रह गर्इ | police raid hotel rooms and the swimming pool done bad work | Patrika News

होटल के कमरों आैर स्वीमिंग पूल में हो रहा था यह काम, पुलिस पहुंची तो दंग रह गर्इ

locationमेरठPublished: Jun 01, 2018 02:15:01 pm

Submitted by:

sanjay sharma

पुलिस की छापेमारी में होटल मालिक आैर स्टाफ हो गए फरार

meerut

होटल के कमरों आैर स्वीमिंग पूल में हो रहा था यह काम, पुलिस पहुंची तो दंग रह गर्इ

मेरठ। जिले के होटलों में चल रहे धंधों पर पुलिस सख्त नहीं हो पा रही। देहात और कस्बों में खुले होटलों में भी अब ये काम होने लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बाद हुकुम सिंह के गढ़ में गठबंधन की सेंध ने बदली जमीन

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: इन्हें जिसकी तलाश थी, वह मुकाम कैराना में हासिल कर लिया

स्वीमिंग पूल का नजारा देखकर दंग रह गए
किठौर थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 को मिली सूचना पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापा मारा। होटल के भीतर बने स्वीमिंग पूल का नजारा देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। होटल के स्वीमिंग पूल में कुछ युवक और युवतियां रंगरेलियां मना रहे थे। पुलिस ने यहां तीन युवक और दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। सभी को थाने लेकर आया गया।
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: हार के बाद अपनी पार्टी के बारे में यह क्या कह गए भाजपा नेता

यह है पूरा मामला

डायल 100 की गाड़ी को कस्बे में मवाना रोड रेंच का पुल स्थित माई सिटी होटल एंड रेस्टोरेंट के स्वीमिंग पूल में कुछ युगलों द्वारा रंगरेलियां मनाने की सूचना मिली। जिसके बाद शाम करीब छह बजे डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने होटल पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही होटल में भगदड़ मच गई। होटल मालिक सरफराज निवासी किठौर सहित होटल का पूरा स्टाॅफ खिड़की से कूदकर फरार हो गये। स्वीमिंग पूल में कुछ युवक और युवतियां रंगरेलिया मना रहे थे। इसके अलावा पुलिस को होटल के बेसमेंट में बने कमरों में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। पुलिस को देखते ही युवक और युवतियों में भगदड़ मच गई। उधर, पुलिस आनन-फानन में सभी को लेकर थाने पहुंच गई। मगर थाना पुलिस ने काफी देर तक इस मामले को छुपाए रखा। एसओ किठौर ने तो मौके से किसी युवक-युवती को पकड़ने की बात से ही इनकार कर दिया। चर्चा है कि आरोपी होटल संचालक क्षेत्र का बड़ा शराब माफिया भी है। पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी रही। सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, वह इसकी जांच करवाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो