मेरठ

नामी कंपनी के जूते खरीदने से पहले हो जाए सावधान ! यहां बिक रहे हैं नकली जूते

मेरठ ब्रांडेड सामानों का नकली हब बनता जा रहा है। स्पोर्टस का सामान हो या फिर अन्य लग्जरी ब्रांडेड आइटम। मेरठ के बाजार में सब कुछ नकली मिल जाएगा। लालकुर्ती बाजार में आज ब्रांडेड नकली जूते बेचने की सूचना पर पुलिस ने दुकान में छापा मारा। छापेमारी में पुलिस ने 11 लाख रुपये के नकली जूते बरामद किए। लालकुर्ती पुलिस ने ये छापेमारी कंपनी के अधिकृत व्यपारियों के निशानदेही पर की। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मेरठJul 07, 2022 / 09:06 pm

Kamta Tripathi

नामी कंपनी के जूते खरीदने से पहले हो जाए सावधान ! यहां बिक रहे हैं नकली जूते

मेरठ के बाजार में दो बड़ी ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बेचने की सूचना पर आज पुलिस का छापा मारा। पुलिस ने ये छापा कंपनियों की शिकायत पर मारा छापा। छापेमारी में भारी संख्या में नामी कंपनी के जूते बरामद हुए। कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि भारी मात्रा में उनके ब्रांड का इस्तेमाल करके नकली जूते मार्केट में बेचे जा रहे हैं। जिसकी सूचना पर कंपनी के एडवाइजर सहित थाना पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में दुकान से लाखों की कीमत के जूते बरामद किए गए। मामला थाना लालकुर्ती क्षेत्र के पैठ बाजार का है। जहां थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा ब्रान्डेड कम्पनियों के नकली जूते बेचते हुए नकली जूते सहित दो दुकानदार गिरफ्तार किए गए।
पुलिस के मुताबिक ब्रांडेड जूता कंपनी एडीडास और नाईके के अधिकृत विक्रेता नरेन्द्र सिंह पुत्र सोवरण सिंह फौजदार निवासी लाजपत नगर थाना लाजपत नगर नई दिल्ली ने मेरठ के लालकुर्ती पैठ बाजार में नाईके व एडीडास कम्पनी के नकली जूते बेचने की सूचना थाना लालकुर्ती को दी। जिसके आधार पर थाना पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता व उनकी टीम के साथ पैठ बाजार लालकुर्ती स्थित चिन्टू कलैक्शन के मालिक कपिल अरोडा पुत्र धर्मपाल अरोडा निवासी जामुन मौहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ तथा सागर कलैक्शन के मालिक विपिन पुत्र विरेन्द्र कथूरिया निवासी रजबन छोटा बाजार थाना सदर बाजार मेरठ की दुकानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान चिन्टू कलैक्शन की दुकान से 1032 पीस जूते नाईक कम्पनी, 38 पीस जूते एडीडास कम्पनी के, सागर कलैक्शन से 86 पीस नाईके कम्पनी, बरामद किए। बरामद जूतों की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रूपये है।
यह भी पढ़े : सप्लीमेंट परीक्षा भी पास ना कर पाए मेडिकल कालेज के छात्र, विश्वविद्यालय परिसर में दिया धरना

बरामदगी के आधार पर थाना लालकुर्ती पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने कपिल अरोडा पुत्र धर्मपाल अरोडा नि0 म0नं0 87 जामुन मौ0 थाना लालकुर्ती मालिक चिन्टू कलैक्शन लालकुर्ती पैठ बाजार मेरठ और विपिन पुत्र विरेन्द्र कथूरिया नि0 123 रजबन छोटा बाजार थाना सदर बाजार मालिक सागर कलैक्शन पैठ बाजार लालकुर्ती मेरठ को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.