scriptप्रियंका की भीम आर्मी प्रमुख से मुलाकात के बाद बसपाइयों में बढ़ी बेचैनी, मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला, देखें वीडियो | Priyanka Gandhi meets Bhim army chief BSP discomfort | Patrika News
मेरठ

प्रियंका की भीम आर्मी प्रमुख से मुलाकात के बाद बसपाइयों में बढ़ी बेचैनी, मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला, देखें वीडियो

प्रियंका गांधी के मेरठ दौरे के बाद बसपा नेताआें ने हार्इकमान को भेजी रिपोर्ट
 

मेरठMar 14, 2019 / 10:49 am

sanjay sharma

meerut

प्रियंका की भीम आर्मी प्रमुख से मुलाकात के बाद बसपाइयों में बढ़ी बेचैनी, मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला, देखें वीडियो

मेरठ। बुधवार की शाम कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां निजी अस्पताल में भर्ती भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मुलाकात की तो बसपाइयों में बेचैनी बढ़ गर्इ है। उन्होंने प्रियंका के इस दौरे पर कड़ी नजर रखी आैर जो कुछ भी हुअा उसकी रिपोर्ट बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजी है। सूत्रों की मानें तो प्रियंका के इस दौरे के बाद लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बसपा हार्इकमान नए सिरे से जुट गया है, क्योंकि इस मुलाकात के नए राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। हालांकि बसपा नेताआें ने इस पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है, लेकिन इससे बसपा खेमे में हलचल जरूर मच गर्इ है। प्रियंका के साथ वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया आैर राजबब्बर भी आए थे।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019:इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस ने खोले पत्ते, सपा-बसपा गठबंधन अभी पशोपेश में

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को मुसलमानों ने दी बड़ी चेतावनी, पार्टी में मची खलबली, देखें वीडियो

बसपाइयों ने भेजी दौरे की रिपोर्ट

बसपा सुप्रीमो ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर एक दिन पहले ही साफ कर दिया था कि कांग्रेस को गठबंधन से अलग रखा गया है। हालांकि इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया की थी, लेकिन साथ ही उसने स्थिति को संभालते हुए भीम आर्मी प्रमुख से प्रियंका गांधी की मुलाकात का जो दांव खेला, उससे बसपाइयों में खलबली जरूर पैदा हो गर्इ है। साथ ही यह भी दिखा दिया कि अनुसूचित जाति के वोटरों पर उसकी कड़ी नजर है। सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी के इस दौरे के बाद बसपाइयों ने रिपोर्ट तैयार करके बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजी है। माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो इस रिपोर्ट के बाद कोर्इ सख्त निर्णय ले सकती है, क्योंकि अभी तक अमेठी व रायबरेली में बसपा ने दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी। अब इन दोनों सीटों पर मायावती की नजर अपने उम्मीदवार खड़े करके चुनावी समीकरण बिगाड़ने की हो सकती है।

Home / Meerut / प्रियंका की भीम आर्मी प्रमुख से मुलाकात के बाद बसपाइयों में बढ़ी बेचैनी, मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो