मेरठ

सुबह 4 बजे से निशानेबाज सौरभ के गांव में जीत के लिए हो रही थी पूजा

मिश्रित स्पर्धा में पदक से चूकी सौरभ चौधरी की जोड़ी। मेरठवासियों को शूटिंग में पदक से टूटी आस। कलीनावासियों बोले हमारा सौरभ हार मानने वाला नहीं।

मेरठJul 27, 2021 / 04:37 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। टोक्यो ओलंपिक में शूटिंग की प्रतियोगिता में मेरठ के गांव कलीना के लाल सौरभ चौधरी की जीत के लिए सुबह 4 बजे से ही ग्रामीण पूजा और मन्नतें मांग रहे थे। गांव में सोमवार की शाम से ही सौरभ की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही थीं। लेकिन आज सुबह ग्रामीणों की उम्मीदें सौरभ की हार के साथ टूट गई। इसके बाद भी ग्रामीणों ने सौरभ का हौसला बढ़ाया और बोले कि हमारा सौरभ हार मानने वाला नहीं है। सौरभ चौधरी व हरियाणा की मनु भाकर की जोड़ी मिश्रित स्पर्धा में भी पदक से चूक गई। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के मुकाबले सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हो गए।
यह भी पढ़ें

31 जुलाई तक इतिहास हो जाएंगे 13 विभागों के ये 48 कानून, केंद्र सरकार से मिला था निर्देश

क्वालीफाई राउंड -1 में दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 582 अंक पाकर व सर्वाधिक 26 एक्स सटीक निशाने साधकर पहली रैंक हासिल की। इस प्रदर्शन से सौरभ की जोड़ी टॉप-8 में दूसरे राउंड के लिए तो क्वालीफाई कर गई। लेकिन क्वालीफाई राउंड-2 में टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। 380 अंकों के साथ 11 एक्स सटीक निशाने ही लगा सके। जिसके कारण जोड़ी को सातवें स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। टॉप-4 में पहुंचने पर पहली और दूसरी रैंक की जोड़ी को स्वर्ण व रजत पदक के लिए मुकाबला होना था। जबकि तीसरी व चौथी रैंक वाली जोड़ी कांस्य पदक के लिए मुकाबला करती। लेकिन मेरठवासियों को शूटिंग में पदक की दूसरी आस भी टूट गई।
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला की आंखों को गर्म चाकू से दागा, आरोपी गिरफ्तार

सौरभ चौधरी के गांव कलीना में लोग सुबह से ही ऑनलाइन मैच के आंकड़ों पर नजर डाले हुए थे। कलीना गांव में सुबह 4:30 बजे से ही चहल—पहल दिख रही थी। हर कोई सौरभ की जीत के लिए कामना कर रहा था। लेकिन सौरभ के एकल मुकाबले की तरह ही उनकी जोड़ी ने फिर प्रदर्शन दोहरा दिया। क्वालीफाई में टॉप रैंक हासिल करने के बाद पदक की दौड़ में शामिल नहीं हो सके।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.