scriptPVVNL's mission 'Phone Ghumao' to improve monthly revenue collection from electricity bills | PVVNL News: पीवीवीएनएल का मिशन 'फोन घुमाओ' शुरु, जानिए क्या है ​बिजली विभाग को अभियान | Patrika News

PVVNL News: पीवीवीएनएल का मिशन 'फोन घुमाओ' शुरु, जानिए क्या है ​बिजली विभाग को अभियान

locationमेरठPublished: Sep 02, 2023 01:47:28 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

PVVNL News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ता अनुभव और राजस्व संग्रह बेहतर बनाने के लिए 'फोन घुमाओ अभियान' की शुरुआत की है।

PVVNL
पीवीवीएनएल के मिशन फोन घुमाओ अभियान के बारे में जानकारी देतीं एमडी चैत्रा वी।
PVVNL News: पीवीवीएनएल एमडी चैत्रा वी. ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ में, उपभोक्ता अनुभव और बिजली बिलों से मासिक राजस्व संग्रह बेहतर बनाने के लिए ‘फोन घुमाओ अभियान‘ का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत पीवीवीएनएल ने एक सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक 30 दिन तक लगातार बकायेदार उपभोक्ताओं को उनके फोन पर बिल जमा करने हेतु कॉल किया जायेगा। एक माह तक आयोजित 'फोन घुमाओ अभियान' को लेकर एमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ता अनुभव और राजस्व संग्रह को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रदेश में आज से 'फोन घुमाओ अभियान' प्रारंभ किया गया है। अभियान के माध्यम से बकायेदार उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान हेतु फोन कर, जागरूक किया जाएगा। अभियान की शुरूआत से निश्चित रूप से, डिस्कॉम को अपने राजस्व में सुधार करने का लाभ प्राप्त होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.