ऐसी स्थिति में इनके तीव्र वृद्धि होगी और वातावरण में गर्मी बढ़ेगी। इससे व्यक्ति के जीवन में भी तीव्रता आएगी। मेष राशि वालों पर यह अधिक प्रभाव डालेगा। मेष राशि में रहकर मेष राशि वालों की मानसिक चिंता बढ़ाने के साथ ही उनकी एकाग्रता भंग करेंगे। इसी के साथ सिर में दर्द और नसों की समस्या भी होगी। इसी के साथ संतान पक्ष से चिंता की स्थिति बनेगी। मेष राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में भी तनाव आएगा।
यह भी पढ़े : Ramadan 2022 : दो साल बाद मस्जिदों में दिखेगी रौनक रात में पढ़ी जाएगी तरावीह राहु की अगली दृष्टि धनु राशि पर होगी। इससे भाग्य वर्धक कार्यो में अस्थिरता के साथ ही पिता स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। राहु मेष राशि में रह करके अपनी सभी दृष्टिओ में और स्थिरता उत्पन्न करेंगे। राहु की शांति के लिए पूजा के अलावा दुर्गा उपासना अति उत्तम उपाय है। इसके अलावा भैरव की उपासना और रुद्राभिषेक शुभ वृद्धि कराने वाला होगा।