scriptHoli पर रेल यात्रियों को उठानी पड़ेगी मुश्किलें, आधा दर्जन ट्रेनें हो रहीं रद्द | railway passengers face difficulties on Holi | Patrika News

Holi पर रेल यात्रियों को उठानी पड़ेगी मुश्किलें, आधा दर्जन ट्रेनें हो रहीं रद्द

locationमेरठPublished: Feb 23, 2020 12:22:15 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

मुजफ्फरनगर से देवबंद तक ट्रैक पर दोहरीकरण का कार्य होगा
एक से छह मार्च तक ट्रेनें बाधित, यात्रियों को रहेगी परेशानी
होली से ठीक पहले दोहरीकरण के काम से उठानी पड़ेगी दिक्कतें

meerut

train

मेरठ। होली (Holi) से ठीक पहले रेल यात्रियों (Railway passengers) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि मुजफ्फरनगर से देवबंद तक ट्रैक पर दोहरीकरण कार्य होना है। इसके कारण एक से छह मार्च तक रेल यात्रा प्रभावित रहेगी और आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने तय रूट से गंतव्य पर नहीं पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ेंः मार्च में लगातार सात दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने खास काम, नहीं तो झेलेंगे दिक्कतें

दोहरीकरण कार्य मुजफ्फरनगर, बामनहेरी, रोहाना कलां, देवबंद स्टेशन पर किया जाएगा। रेलवे ने इस कार्य से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। एक से छह मार्च तक होने वाले कार्य के चलते एक मार्च को दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, दिलली-सहारनपुर पैसेंजर, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। नौचंदी एक्सप्रेस व देहरादून एक्सप्रेस का संचालन मेरठ और दिल्ली-अंबाला पैसेंजर का संचालन सहारनपुर तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः बुजुर्ग की हत्या और लूट के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सपा नेता को जमकर पीटा

दो मार्च को दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस, दिल्ली- सहारनपुर पैसेंजर, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस रद रहेंगी। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रेनें दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस व दिल्ली-अंबाला मेमू रहेंगी। दोहरीकरण कार्य के चलते होली पर अपने घर जाने वाले लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो