scriptइस बार बारिश ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड, मौसम वैज्ञानिक भी हैरान | Rain breaks the record of last 10 years | Patrika News

इस बार बारिश ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड, मौसम वैज्ञानिक भी हैरान

locationमेरठPublished: Aug 25, 2020 10:29:40 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- जुलाई में पिछले 10 में सबसे कम बारिश का बना रिकॉर्ड
– मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कम गर्मी कारण हुई कम बारिश
– इससे पहले 2010 में हुई थी मात्र 32.4 मिलीमीटर बारिश

rain.jpg
मेरठ. बारिश ने इस बार मेरठ में पिछले 10 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस बार जिस तरह की बारिश की उम्मीद मौसम वैज्ञानिक जता रहे थे। उस तरह की बारिश नहीं हुई। सावन में तो सबसे कम बारिश हुई। जुलाई में लगे सावन महीने में उम्मीद से कई गुना कम बारिश होने से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान है। भूगोलविद डाॅ. कंचन सिंह कहते हैं कि प्रतिवर्ष जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होती है, लेकिन इस बार बारिश नहीं हुई। बारिश कम होने का कारण वे इस बार गर्मी का कम पड़ना मानते हैं।
यह भी पढ़ें- अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी ! जनिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

उन्होंने बताया कि इस बार अपेक्षा के अनुरूप गर्मी नहीं पड़ी जिस कारण वायुमंडल में जो दबाव बनता है वह नहीं बन पाया। इससे वाष्पित बादल कमजोर हो गए। बारिश से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं। जुलाई माह में 22.6 मिलीमीटर बारिश होने से पिछले दस साल का रिकार्ड टूटा। वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) ठीक तरह से एक्टिव नहीं रहा। ऐसे में मूसलाधार बारिश होने के आसार कभी बनते थे तो कभी खत्म हो जाते थे।
जुलाई माह में हुई बारिश पर एक नजर

2010 32.4 एमएम
2011 25.71 एमएम
2012 37 एमएम
2013 46 एमएम
2014 50 एमएम
2015 42 एमएम
2016 48 एमएम
2017 57 एमएम
2018 54 एमएम
2019 55.6 एमएम
2020 22.6 एमएम

यह भी पढ़ें- फरमान : अब नदियों में दूषित पानी छोड़ा तो लगेगा 10 हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो