UP Rainfall Forecast: अगले 2 घटें के बाद यूपी में ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
मेरठPublished: Jul 13, 2023 06:33:47 pm
UP Rainfall Forecast: अगले पांच दिनों में, मानसून ट्रफ, चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ जैसी महत्वपूर्ण मौसमी विशेषताएं भारत के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करेंगी। इसके देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


यूपी में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। प्रदेश के हर इलाके में बादलों का असर दिख रहा है। कई इलाकों में तेजी से बारिश है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने गाजियाबाद, मेरठ और फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।