scriptनिकाय चुनाव मतदान पर राज्यपाल राम नाईक का बयान, कहा- कम वोटिंग के लिए ईवीएम जिम्मेदार | ram naik says EVM responsible for low voting in nikay chunav | Patrika News

निकाय चुनाव मतदान पर राज्यपाल राम नाईक का बयान, कहा- कम वोटिंग के लिए ईवीएम जिम्मेदार

locationमेरठPublished: Nov 24, 2017 08:26:00 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

राज्यपाल राम नईक ने कहा कि कम वोटिंग के लिए कहीं न कहीं ईवीएम जिम्मेदार है।

ram naik says EVM responsible for low voting in nikay chunav
मेरठ। यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए कम मतदान की जिम्मेदार ईवीएम भी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम क्यों और कैसे खराब हुई इसकी जांच कराई जाएगी।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेरठ आए थे राज्यपाल

राज्यपाल राम नाईक शुक्रवार को मेरठ के गंगानगर स्थित एक विश्वविद्यालय में आयोजित साहित्यिक महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए थे।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में ईवीएम में गडबडी की शिकायत उन्होंने भी सुनी है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी ईवीएम में गड़बड़ी की तमाम शिकायतें मिली थी। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को बुलाया भी था। पार्टियों ने आरोप लगाया था कि ईवीएम एक विशेष पार्टी के ही वोट के स्वीकार कर रही थी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है। शिकायत करने और आयोग के बुलावे पर पार्टियां नहीं पहुंची और उन्होंने अपनी शिकायत को भी वापस ले लिया था। प्रथम चरण में कम मतदान प्रतिशत पर राज्यपाल रामनाईक का कहना था कि इसके लिए भी कहीं-कहीं न ईवीएम की गड़बड़ी जिम्मेदार हो सकती है।
ram naik says EVM responsible for low voting in nikay chunav
संस्कृत है सभी भाषाओं की जननी

इस दौरान उन्होंने छात्रों और अतिथियों को संबांधित करते हुए कहा कि सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है। इसी से सभी भाषाओं का उदय हुआ है। हिंदी संस्कृत की बडी बहन है। उन्होंने कहा कि हिस्नी साहित्य को देश के अन्य क्षेत्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हिन्दी के साहित्यकारों की है। ऐसा तभी संभव हैं जब वे साहित्य को चारों दिशाओं में लोकप्रिय बनाए। उन्होंने कहा कि अच्छा साहित्य वही है जो लोगों के दिलां में अपनी पहचान बना ले और पाठक के मन को छू जाए। जो पाठक के मन को न छू सके वो साहित्य नहीं है। ऐसे साहित्य समाज के लिए सही नहीं है। जब हिन्दी हर तरफ पहुंचेगी तभी संस्कृत की भी पहचान बनेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो