scriptReality Check: बैंकों की हड़ताल के बीच उठी इस चर्चा पर लगा ब्रेक | Realty check for 5 days holiday in banks | Patrika News

Reality Check: बैंकों की हड़ताल के बीच उठी इस चर्चा पर लगा ब्रेक

locationमेरठPublished: Sep 23, 2019 12:34:06 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

हड़ताल के कारण 26 से चार दिन के लिए बैंक रहेंगे बंद
26 और 27 सितंबर को बैंकों में रहेगी हड़ताल
28 को शनिवार और 29 को रविवार होने से छुट्टी
30 सितंबर को बैंक बंद होने की उठ रही थी चर्चाएं

 

meerut
मेरठ। बैंकों की हड़ताल के कारण 26 सितंबर से चार दिन के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके लिए पहले ही घोषणा हो गई है, लेकिन अब इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं कि बैंक पांच दिन तक काम नहीं होगा और 30 सितंबर को भी बैंक में काम नहीं होगा। जब इस संबंध में रियल्टी चेक किया गया तो ये मैसेज भ्रामक साबित हुए। 30 सितंबर को बैंकों में काम होगा।
यह भी पढ़ेंः Aadhar Card में बिना कोई दस्तावेज दिए करवा सकते हैं ये बदलाव, आपके लिए हैं बहुत जरूरी

दो दिन बैंकों में रहेगी हड़ताल

बैंकों में दो दिन हड़ताल के कारण आपका काम बैंक में है तो उसे 25 सितंबर तक निबटा लीजिए। क्योंकि 26 तथा 27 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे, जबकि 28 तथा 29 सितंबर को शनिवार तथा रविवार की छुट्टी है। 30 सितंबर को बैंक खुलेंगे, लेकिन अद्र्धवार्षिक समापन होने के कारण इस दिन लेनदेन नहीं होगा। 30 सितंबर को छुट्टी को लेकर मैसेज वायरल हो रहा था कि इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। यह भ्रामक मैसेज बताए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः इन दिनों में इतने बरसेंगे बदरा कि किसानों के चेहरे भी खिल उठेंगे

चेक क्लीयर में होगी परेशानी

बैंक की चार दिन बंद रहने से सबसे ज्यादा परेशानी चेकों के क्लीयर होने में होगी। बैंक अधिकारी केसी शर्मा के अनुसार 25 सितंबर को लगाया गया चेक 3 अक्टूबर तक क्लीयर होगा, क्योंकि 25 सितंबर का चेक 30 सितंबर को खुलेगा। इसके बाद एक अक्टूबर को क्लीयर होगा। दो अक्टूबर को फिर गांधी जयंती की छुट्टी होने के कारण तीन अक्टूबर को खाते में पैसा आएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो