Air Quality Index : वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर, प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट
मेरठPublished: Nov 06, 2022 09:08:10 am
Air Quality Index एनसीआर और पूरे पश्चिमी उप्र भीषण वायु प्रदूषण की चपेट में हैंं। कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांका 400 के ऊपर पहुंच गया है। मेरठ मंडल के जिलों में धुंध और धुआं छाया हुआ है। दोनों ही लोगों की सांस के दुश्मन बने हुए हैं। शाम की धुंध रात तक पूरे जिले को आगोश में ले रही है। इस समय उप्र के करीब एक दर्जन शहरों की हवा में जहर घुला हुआ है। मेरठ और आसपास के जिलों में धुंध छाए रहने के आसार हैं। प्रदूषण को लेकर एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।


Air Quality Index : वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर,प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट
Air Quality Index मेरठ मंडल और सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में इस समय वायु प्रदूषण से हालात काफी खराब हैं। इन शहरों में पीएम 2.5 की उच्चतम मात्रा 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गई है। जो बेहद खतरनाक बताई जा रही है। सर्वाधिक खतरनाक बात ये कि मेरठ में पहली बार मोनोआक्साइड की मात्रा खतरे के निशान तक पहुंची है। चिकित्सकों ने सुबह धुंध में मार्निंग वाक करने एवं लोग व्यायाम ना करने की सलाह दी है। पिछले तीन दिन में एनसीआर के शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक दो गुना हो गया है।