scriptBlock level health fair in Meerut : ब्लाॅक स्वास्थ्य मेले में 1345 की हुई स्वास्थ्य जांच,बांटे 38 आयुष्मान कार्ड 490 आभा कार्ड का पंजीकरण | Registration 38 Ayushman cards in block level health fair in Meerut | Patrika News

Block level health fair in Meerut : ब्लाॅक स्वास्थ्य मेले में 1345 की हुई स्वास्थ्य जांच,बांटे 38 आयुष्मान कार्ड 490 आभा कार्ड का पंजीकरण

locationमेरठPublished: Apr 20, 2022 08:39:41 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Block level health fair in Meerut मेरठ जिले में आज ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की। हालांकि शुरूआती दौर में इन ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में कोई खास उत्साह ग्रामीणों में नहीं दिखा। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से लोग अपने स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप में पहुंचे।

Block level health fair in Meerut : मेगा ब्लाॅक स्वास्थ्य मेले में 1345 की हुई स्वास्थ्य जांच,बांटे 38 आयुष्मान कार्ड और 490 आभा कार्ड का पंजीकरण

Block level health fair in Meerut : मेगा ब्लाॅक स्वास्थ्य मेले में 1345 की हुई स्वास्थ्य जांच,बांटे 38 आयुष्मान कार्ड और 490 आभा कार्ड का पंजीकरण

Block level health fair in Meerut मेरठ जिले के ब्लाक खरखौदा और मेरठ ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूडबराल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आरंभ किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और खरखौदा ब्लाक प्रमुख पुनीत त्यागी ने फीता काटकर किया। इस दौरान खरखौदा ब्लाक प्रमुख ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से कहा कि उनके ब्लाक के हर गरीब, वंचित, असहाय व आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अवश्य पहुंचाये। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इन स्वास्थ्य मेलों का लाभ ग्रामीण खुद ले और अपने परिजनों को उपलब्ध कराएं। इसके बाद रजपुरा ब्लाक के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेले का आयोजन हुआ। जहां पर 1345 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी और 38 आयुष्मान कार्ड पंजीकरण कराए गए। जबकि 490 आभा हैल्थ कार्ड व 70 टेली कंसल्टेशन हुए।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने आमजन से अपील की कि वह इन स्वास्थ्य मेलों का लाभ लें तथा अपने व अपने परिवार की स्वास्थ्य जांच कराये। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूडबराल व खरखौदा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टाॅलों को भी देखा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे-मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगो से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं प्रचार प्रसार करना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाना, मेलों में उपस्थित लोगो के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाने की सुविधा देना, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना तथा संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
यह भी पढ़े : ये हैं वो मुस्लिम नारीवादियां जिन्होंने मुस्लिम महिलाओं को उनके अधिकार को दिलाने में की मदद

इस अवसर पर ब्लाॅक स्तरीय मेलों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूडबराल में ओपीडी रजिस्टेशन 382, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 08, आभा हैल्थ कार्ड 51, टेली कंसलटेंशन 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा में ओपीडी रजिस्टेशन 338, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 05, आभा हैल्थ कार्ड 110, टेली कंसलटेशन 35 व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर में ओपीडी रजिस्टेशन 625, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 25, आभा हैल्थ कार्ड 329 व टेलीकंसलटेशन 25 इस प्रकार कुल 1345 ओपीडी, 490 आभा हैल्थ कार्ड, 38 हैल्थ कार्ड व 70 टेली कंसलटेशन के माध्यम से आमजन ने मेले का लाभ लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो