script

अगले पांच दिन यूपी के इस शहर से गुुजरेंगे तो फंस जाएंगे भयंकर जाम में, अब प्रशासन ने की है ये नर्इ व्यवस्था

locationमेरठPublished: Nov 05, 2018 03:20:51 pm

Submitted by:

sanjay sharma

इन पांच दिनों में सुबह सात से रात दो बजे तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
 

meerut

अगले पांच दिन यूपी के इस शहर से गुुजरेंगे तो फंस जाएंगे भयंकर जाम में, अब प्रशासन ने कर दिया है रूट डायवर्जन

मेरठ। दीपावली के मौके पर मेरठ के विभिन्न बाजारों और मार्गों पर भीड़भाड़ को देखते हुए पांच से नौ नवंबर तक के लिए यातायात डायवर्जन स्कीम को लागू किया गया है। यह स्कीम 9 नवंबर तक प्रातः 7 बजे से रात्रि दो बजे तक प्रभावी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः 53 साल बाद बने त्रिवेणी संयाेग में धनतेरस पर देर रात तक करें पूजा आैर खरीदारी तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

यह भी पढ़ेंः Dhanteras 2018: अपनी राशि के अनुसार करेंगे ये खरीदारी तो मां लक्ष्मी से मिलेगा 13 गुना आशीर्वाद

मुजफ्फरनगर, बिजनौर से आने वाले वाले वाहन

मुजफ्फरनगर, हरिद्वार तथा बिजनौर की ओर से आने वाली बसें जीरो माइल चौराहे से रजबन बाजार, नैन्सी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बाला जी मंदिर से होते हुए सदर थाने के सामने से मेरठ के भैंसाली रोडवेज पहुंचेंगी।
दिल्ली-गाजियबाद से भैंसाली बस अड्डे के लिए

दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस स्टैंड को आने वाली रोडवेज की बसें बिजली बंबा बाईपास, बागपत स्टैंड चौराहा, रेलवे रोड चौराहा होते हुए भैंसाली बस स्टैंड आ सकेंगी।
सोहराब गेट बस स्टैंड से भैंसाली आने वाले वाहन

सोहराब गेट बस स्टैंड से चलने वाली रोडवेज की बसें जिन्हें भैंसाली बस स्टैंड पर जाना है ऐसी बसों को गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। जो सूरजकुंड पुलिया से होकर सर्किट हाउस से दांयी ओर मुड़कर साकेत चौराहा, से बाउंड्री रोड होकर जीरो माइल चाैराहे से रजबन बाजार, नैन्सी चाैराहा औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से दांयी ओर मुड़कर एसडी सदर स्कूल के सामने से बाईं ओर मुड़कर थाना सदर होते हएु भैंसलाी रोडवेज पर पहुंच सकेगी।
भारी वाहनों के लिए रात में रूट डायवर्जन

मुजफ्फरनगर, रुड़की की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गढ़ , मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है ऐसे भारी वाहन जीरो माइल चौराहे से कमिश्नर आवास, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गढ़, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत की ओर जाना है ऐसे भारी वाहन तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी, कमिश्नर आवास व जीरोमाइल होकर बाहर निकले सकेंगे। बागपत की ओर जाने वाले लिए एल ब्लाक से बिजली बंबा से होकर बाईपास होकर जा सकेंगे। एल ब्लाक तिराहे से हापुड स्टैंड की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन तेजगढ़ी, विश्वविद्यालय रोड, जेल चुंगी मार्ग से होकर निकल सकेंगे। कमिश्नर आवास चौराहा, एलआईसी पेट्रोल पंप व जेल चुंगी चौराहे से शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो