मेरठ

अखिलेश को रोके जाने पर जब सपाइयों ने योगी का पुतला फूंका आैर लगाए ऐसे नारे तो चुपके से खिसक लिए भाजपाई, देखें वीडियो

कहा- सपा-बसपा के गठबंधन से घबरार्इ हुर्इ है भाजपा सरकार
 

मेरठFeb 13, 2019 / 12:14 pm

sanjay sharma

अखिलेश को रोके जाने पर जब सपाइयों ने योगी का पुतला फूंका आैर लगाए ऐसे नारे तो चुपके से खिसक लिए भाजपाई, देखें वीडियो

मेरठ। लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने पर भड़के सपाइयों ने पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया। मेरठ में सपाइयों ने कलक्ट्रेट पर एकत्र होकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कलक्ट्रेट में भाजपाई भी आए हुए थे, लेकिन जब उन्होंने सपाइयों को मोदी और योगी विरोधी नारे लगाते देखा तो चुपके से खिसक लिए।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के राज में मायावती के इस खास पूर्व मंत्री पर प्रशासनिक अफसरों ने दिखार्इ एेसी रहमदिली, देखें वीडियो

मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी के जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं धरना प्रदर्शन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के तैनात करने के बाद भी सपा नेताओं के समर्थकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पुतले को दहन कर दिया, जिसमें सपा नेताओं की व उनके समर्थकों की पुलिस प्रशासन से जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र प्रताप भी समाजवादियों को रोकने में नाकाम रहे।
यह भी देखेंः VIDEO: देहात में संचारी रोगों की रोकथाम का जिम्मा इन महिलाओं के हाथ

समाजवादियों का कहना था कि हम बीजेपी सरकार का विरोध करते हैं। उनकी यह तानाशाही नहीं चलने देंगे और हर जिले में योगी और मोदी के पुतले को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दहन करते रहेंगे। सपाइयों ने अपने नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इलाहाबाद जाने से एयरपोर्ट पर रोके जाने के अपमान का बदला लेने की घोषणा की। सपा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में तानाशाही चल रही है। यहां पर विपक्षी नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी पियक्कड़ों में नहीं कोई खौफ, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महागठबंधन से घबराई हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपाई नेताओं को अपनी दुर्गति दिखाई दे रही है। इसलिए ही सरकार अब तानाशाही पर उतर आई है। उन्होेंने कहा कि देश में कोई कहीं भी आ-जा सकता है। योगी सरकार ने अखिलेश यादव को रोककर अपनी घिनौनी मानसिकता का परिचय दिया है।

Home / Meerut / अखिलेश को रोके जाने पर जब सपाइयों ने योगी का पुतला फूंका आैर लगाए ऐसे नारे तो चुपके से खिसक लिए भाजपाई, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.