Diwali Satta News : सट्टा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत, दिवाली पर नहीं लगा सके दांव
मेरठPublished: Oct 27, 2022 11:58:50 am
Diwali Satta News मेरठ में दिवाली से ठीक पहले सटटा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत का माहौल रहा। जिसके चलते इस बार दिवाली पर सटोरियों ने दांव नहीं लगाया। हालांकि कुछ ग्रामीण इलाकों में सटोरियों द्वारा दिवाली पर दांव लगाने की भी सूचना है लेकिन मेरठ पुलिस इससे पूरी तरह से इंकार कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस बार दीपावली पर जिले में कहीं भी सटटा नहीं खेला गया।


Diwali Satta News : सट्टा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत, दिवाली पर नहीं लगा सके दांव
Diwali Satta News दिवाली के पहले से मेरठ में सटोरियों और जुआ खेलने वालों ने भी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे सटोरियों के दांव और जुआ की बिसात धरी रह गई। ऐसा मेरठ पुलिस का दावा है। बता दें दिवाल के मौके पर कुछ लोग जुआ खेलना और सटटा खेलना शुभ मानते हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर लोग सैकड़ों से लेकर लाखों तक के दांव लगाते हैं। इस बार भी दिवाली से पहले सटोरियों ने दांव लगाने की पूरी तैयारी की थी।