scriptRoad Safety Committee Meeting : स्कूल वाहन चालकों का होगा पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन | School drivers in Meerut will have character verification from police | Patrika News

Road Safety Committee Meeting : स्कूल वाहन चालकों का होगा पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन

locationमेरठPublished: May 26, 2022 12:51:12 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Road Safety Committee Meeting मेरठ में एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति बैठक व जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन का मुख्य उद्देश्य सडक किनारे अतिक्रमण हटाना व यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने के साथ ही स्कूली वाहनों को छात्रों के लिए सुरक्षित और आराम देह यात्रा के साथ घर पहुंचने की जवाबदेही पर चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में कई प्रकार के निर्णय लिए गए।

Road Safety Committee Meeting : स्कूल वाहन चालकों का होगा पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन

गुना नपा में आरक्षण : कई दावेदारों के चेहरे मुस्कराए तो कई हुए निराश,गुना नपा में आरक्षण : कई दावेदारों के चेहरे मुस्कराए तो कई हुए निराश,Road Safety Committee Meeting : स्कूल वाहन चालकों का होगा पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन

Road Safety Committee Meeting जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा माह के संबंध में लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति व जिला विद्यालययान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने कहा कि शासन का मुख्य उद्देश्य सडक किनारे अतिक्रमण को हटाना तथा यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाना है। जिससे कि दुर्घटना एवं उससे होने वाली जनहानि को कम किया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने स्कूल प्रबंधक को निर्देश दिया कि विद्यालय से संबंधित वाहनों का दस्तावेज परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा संबंधित वाहन के चालक एवं परिचालक की सूची उपलब्ध कराते हुए उनका पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु समय-समय पर दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन पुलिस,परिवहन एवं संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाये। एडीएम सिटी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त विभाग जनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु अपने अपने स्तर पर सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े : Antyodaya Anna Yojana Ration card : अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 27 मई तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर गठित की गयी विद्यालययान सुरक्षा समिति की नियमित बैठक करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पोट एवं वनरेबल पाईन्टो का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर आरटीओ के अधिकारी संबंधित विभागीय अधिकारीगण व विद्यालय प्रबंधक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो