World Sight Day: 20 मिनट कंप्यूटर पर कार्य करने के बाद अपनाएं 20-20-20 के नियम, आंखों की मांसपेशियां होगी रिलैक्स
मेरठPublished: Oct 12, 2023 09:03:00 pm
World Sight Day: आज मेडिकल कालेज मेरठ में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। इस मौके पर नेत्र रोग विभाग मेडिकल कालेज मेरठ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।


मेरठ के एलएलआरएम नेत्र रोग विभाग में World Sight Day के मौके पर गोष्ठी का आयोजन।
World Sight Day: मेरठ के एलएलआरएम नेत्र रोग विभाग में आज World Sight Day के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ .लोकेश कुमार सिंह बताया कि 20 मिनट कंप्यूटर पर कार्य करने के बाद 20 सेकंड 20 फीट दूर स्थित वस्तु को देखने से आंखों की मांसपेशियां रिलैक्स होती है। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि वर्ल्ड साइट डे प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के द्वितीय गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष इसकी थीम लव योर आइज एट वर्क है।