scriptपत्थर बेचने वाले बेटे को शाहरुख खान ने 19 साल की उम्र में बना दिया तीन करोड़ का मालिक | Shahrukh khan made 19 years old boy millionaires | Patrika News

पत्थर बेचने वाले बेटे को शाहरुख खान ने 19 साल की उम्र में बना दिया तीन करोड़ का मालिक

locationमेरठPublished: Jan 29, 2018 06:09:44 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

शाहरुख खान ने महज 19 साल की उम्र में इस लड़के को करोड़पति बना दिया।

Shahrukh khan made 19 years old boy millionaires
नोएडा। शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म में कहा था कि अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है। इस कथन को चरितार्थ किया है नोएडा के पत्थर कारोबारी के बेटे शिवम मावी ने। तभी तो शाहरुख खान ने ही शिवम को महज 19 साल की उम्र में तीन करोड़ का मालिक बना दिया है। जी हां, आईपीएल 2018 के लिए शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम को तीन करोड़ में खरीदा है।
यह भी पढ़ें

IPL: आलू और बैगन से प्रैक्टिस करता था यह खिलाड़ी, अब 5 करोड़ की लगी बोली

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=JnXU9y16OC8&t=2s

Shahrukh khan made 19 years old boy millionaires
कोचिंग के लिए पैसे तक नहीं थे शिवम के पास

मूलरूप से मवाना निवासी शिवम मावी के पिता पकंज मावी पेशे से मार्वल पत्थर के कारोबारी हैं। वो पूरे परिवार के साथ नोएडा सेक्टर-71 के जनता फ्लैट में रहते हैं। पत्रिका डॉट कॉम से बात करते हुए शिवम ने बताया कि एक समय उनके परिवार की ऐसी हालत थी कि उनके कोचिंग के लिए पैसे तक नहीं थे। लेकिन, उनके पिता ने किसी तरह उनकी कोचिंग जारी रखने के लिए पैंसों का इंताजम किया था, जिसकी बदौलत आज वो आईपीएल टीम में सेलेक्ट हुए हैं।रविवार को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 वर्षीय शिवम मावी को 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं इसके बाद से ही शिवम के घर बधाई देने वालों की भीड़ जुटी हुई है। आईपीएल की बोली में शिवम का बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया था।
यह भी पढ़ें

IPL: साढ़े आठ करोड़ में रिटेन हुआ यह खिलाड़ी, इस महिला की वजह से हो पाया कामयाब

देखें वीडियोhttps://www.youtube.com/watch?v=h26lctHy8aI&t=1s

Shahrukh khan made 19 years old boy millionaires
शिवम के लिए पिता ने फ्लैट तक किया चेंज

वहीं, शिवम के पिता पंकज मावी ने बताया कि शिवम की कोचिंग के कारण उन्हें अपना घर भी बदलना पड़ा था। पहले वह सेक्टर-19 में रहते थे, लेकिन शिवम की कोचिंग सेक्टर-71 में होने के कारण वह अपने परिवार के साथ यहां के जनता फ्लैट में शिफ्ट हो गए। उन्होंने बताया कि आईपीएल में सलेक्शन होने के बाद बधाई देने के लिए लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=IFc9JJ1Idh0&t=2s

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=k_3KiAJmZ5o&t=42s

Shahrukh khan made 19 years old boy millionaires
अभी न्यूजीलैंड टूर पर हैं शिवम

शिवम इन दिनों न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। यहां भी उनकी तेज गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया और देश के दिग्गज सितारों को भी खुलकर तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। फिर चाहे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हो या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, सभी ने ट्विटर पर मावी की गेंदबाजी की तारीफ की। सौरव गांगुली ने ट्वीट में बीसीसीआई और विराट कोहली को टैग करते हुए कहा था कि वह मावी और नागरकोटी पर खास नजर बनाए रखें।
यह भी पढ़ें

अब केवल साढ़े पांच लाख रुपये में मिलेगा आपको सपनों का घर, GST भी नहीं लगेगा

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=2GeO7ens-34&t=1s

Shahrukh khan made 19 years old boy millionaires
वेस्ट यूपी से कई खिलाड़ियों की लगी है बोली

यहां आपको बतादें कि वेस्ट यूपी से कई खिलाड़ियों की आईपीएल में बोली लगी है। चाहे वह मेरठ के भुवनेश्वर कुमार हों, गाजियाबाद के सुरेश रैना हों, अमरोहा के मोहम्मद शमी हों। या फिर मरेठ कर्ण शर्मा हों। इन खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल में ऊंची कीमत देकर अलग-अलग टीमों ने खरीदा है।
देखें वीडिय- https://www.youtube.com/watch?v=Q8xIy7XT1cQ

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Ix-SndbFtgA&t=2s

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो