scriptशिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मौलानाओं ने बताया, RSS का एजेंट | Shia-sunni maulana told RSS agent to Shia Waqf Board Chief Wasim Rizvi | Patrika News

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मौलानाओं ने बताया, RSS का एजेंट

locationमेरठPublished: Sep 09, 2018 08:23:21 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

मौलानाओं ने वसीम को बताया मुसलमानों का दुश्मन। इस्लाम से खारिज करने का किया गया ऐलान। ईरान से आए मौलाना सैयद सिब्ते हैदर जैदी ने की कांफ्रेंस की अध्यक्षता।

muslim maulana

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मौलानाओं ने बताया, RSS का एजेंट

मेरठ। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ रविवार को विरोध की आवाज पश्चिम में पहली बार मेरठ से उठी। शिया-सुन्नी की संयुक्त बैठक में वसीम को चेयरमैन पद से हटाने की मांग की गई। साथ ही वसीम को पद से हटाकर उसके ऊपर मुकदमा चलाए जाने की भी मांग की गई। मौलानाओं ने कहा कि वे मुस्लिमों के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने वसीम को मुसलमानों का दुश्मन और आरएसएस का एजेंट बताया। जैदीनगर में आयोजित हुई कांफ्रेंस में वसीम रिजवी के बयानों की निंदा की गई। इस दौरान उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया।
यह भी पढ़ें

SC-ST एक्ट पर पूछा सवाल तो प्रेस-कांफ्रेंस छोड़कर चले गए योगी के ये मंत्री


दरअसल रविवार शाम जैदी नगर सोसाएटी स्थित इमामबारगाह में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कमेटी की जानिब से इत्तेहाद-ए-मिल्लत कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ईरान से आए मौलाना सैयद सिब्ते हैदर जैदी (खदीब-ए-हरम हजरत इमाम अली मशहदे मुकद्दस ईरान) ने की। मुख्य अतिथि शहर काजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन तथा नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन रहे। कांफ्रेंस में मौलाना महफूज उर रहमान शाहीन जमाली, कारी शफीक उर रहमान, मुफ्ती खुर्शीद, कारी सलमान, हाजी इमरान सिद्दीकी, हाजी जीएम मुस्तफा, पार्षद अब्दुल गफ्फार, इकबाज रजा, शाने हैदर, अली गौहर, मुजीबउर रहमान सहित मुस्लिम समाज के सभी वर्गों के रहनुमा शामिल हुए। कांफ्रेंस के आयोजक मौलाना वसीम अब्बास, मौलाना अमीर आलम रहे।
यह भी पढ़ें

सेक्युलर मोर्चा की घोषणा के बाद जहां शिवपाल ने की थी रैली, वहीं चौधरी अजीत सिंह ने कर दिया ये ऐलान


कांफ्रेंस में शिया-सुन्नियों ने एकसाथ रहने का निर्णय लिया। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, भावनाएं भड़काने और भ्रमित करने वाला बताया गया। साथ ही वसीम के शब्दों की निंदा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से वसीम को इस्लाम से खारिज किए जाने का निर्णय लिया गया और उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया। इससे पूर्व कांफ्रेंस का आगाज तिलावत-ए-कुरआन से मौलाना शादाब हापुड़ ने किया। नात-ए-पाक मोहम्मद मेहंदी ने पढ़ी। संचालन सैयद अली हैदर रिजवी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो