दरअसल, मूलरूप से हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर सोबीर नागर सहारनपुर के तीतरो थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी हैं। जबकि उनका परिवार मेरठ में रहता है। उनकी बेटी कशिश नागर भी मेरठ से ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा के नतीजे आए तो उनकी बेटी ने 12वीं में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, लेकिन वह इन नंबरों से खुश नहीं थी। बताया जाता है कि परिवार के लोगों ने उसे काफी समझाया था कि अगली बार और मेहनत करेगी तो अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन कम नंबर आने से छात्रा बेहद नाराज थी और तनाव में आकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया।
मेरठ के लिए हुए रवाना जब मेरठ से बेटी की आत्महत्या की सूचना पहुंची तो थाना प्रभारी सोबीर नागर के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई। वह तत्काल मेरठ के लिए रवाना हाे गए। इस घटना के बारे में पता चलने से पूरे सहारनपुर पुलिस महकमे में भी दुख का माहौल है।
हमेेशा बेटी की करतेे थे तारीफ सोबीर नागर के साथ काम करने वाले उनके साथियों ने बताया कि वह हमेशा बेटी की पढ़ाई में रुचि को लेकर तारीफ करते थे। उनकी बेटी की आत्महत्या की खबर से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।